spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Business Idea: 4 हजार रुपये में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, महीने में होगी 60 हजार तक की कमाई, जानें पूरा प्लान

    Small Business Idea: आज के समय में खिलौना सेक्टर में बहुत बढ़िया आमदनी हो रही है। इसके अलावा खिलौना का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसमें आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी “लोकल फॉर वोकल” के नारे को ध्यान में रखते हुए अब बहुत से लोग खिलौने बनाने का काम कर रहे हैं। आपको बता दें, पहले भारत खिलौनों का आयात चीन से करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अगर आप भी कोई बिजनेस प्लान कर रहे हैं, तो खिलौने का बिजनेस बहुत शानदार आइडिया (Best Business Idea) है। इसमें हर महीने बढ़िया आमदनी होती है।

    कैसे करें ये बिजनेस

    खिलौने का बिजनेस (Toy Business) आप घर में शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप सॉफ्ट टॉय बना सकते हैं। इसके लिए कुछ जरूरी सामान की आवश्यकता होगी। सॉफ्ट टॉय का बिजनेस आप बहुत कम लागत में शुरू कर कर सकते हैं। इसके लिए आपको दो मशीनों को खरीदना होगा। पहली  मैन्युअल कपड़ा कटिंग मशीन, जिसकी कीमत तीन या चार हजार रुपये होती है। इस मशीन से सॉफ्ट खिलौनों के कपड़े की कटिंग की जाती है। दूसरी मशीन का नाम सिंगल नीडल लॉक स्टिच मशीन है, जिसका यूज खिलौने की सिलाई करने के लिए किया जाता है। ये मशीन आपको सात से दस हजार रुपये तक मिल जाएगी।

     

    किन चीज़ों की होगी जरूरत 

    खिलौने बनाने के लिए कपड़े, मुलायम रूई और सिलिकॉन की जरूरत होती है, जो आसानी से थोक के रेट मिल जाता है। इनकी कीमत लगभग 10 से 15 हजार रुपये तक होती है। लगभग सारा सामान खरीदने में कम से कम 30 या 40 हजार रुपये की लागत आ जाती है और एक सॉफ्ट टॉय बनाने में कम से कम 80 से 120 रुपये की लागत आती है।

    हर महीने होगी 60 हजार की आमदनी 

    सॉफ्ट टॉय का बिजनेस कर आप महीने में सारी लागत निकल लगभग 60 हजार रुपये तक की आमदनी कर सकते हैं। एक कुशल कारीगर आमतौर पर एक दिन में 20 से 25 सॉफ्ट खिलौने या टेडी बियर आसानी से बना सकता है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 300 से 700 रुपये तक होती है। वहीं, बड़े खिलौने की कीमत बाजार में 800 से 1000 रुपये तक होती है। आपको बता दें, आप खिलौनों को अपने पास के बाजार या ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts