spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Multibagger Stocks: दिवाली के मौके पर ये 3 शेयर दे रहे है इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न, जानिए कैसे हो पैसा दोगुना?

Multibagger Stocks: इस दिवाली अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा इन्वस्ट करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ख़ास स्टॉक के बारे में बताते हैं, जहाँ इन्वेस्टर्स को एक साल में 1385 प्रतिशत से लेकर 1592 प्रतिशत का बेहतरीन रिटर्न मिला हैं। इस स्टॉक में 3 कंपनियों के शेयर लगे हुए हैं ,तो आज हम आपको बताते हैं कि किस शेयर ने कितना रिटर्न प्राप्त किया है। 

3 कंपनियों के शेयर हैं शामिल
जिस स्टॉक कि आज हम बात उसमें 3 कंपनियों के शेयर्स शामिल है,जिसमें रेजेंसी सिरॉमिक, पार्टी क्रूजर और Bombay Metrics Supply Chain हैं। आपको बता दें, इन कंपनियों ने अपने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है। रेजेंसी सिरॉमिक के शेयर लगभग 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ बंद हुए हैं।  

6 महीने में शेयर ने  दिया इतना रिटर्न
पिछले 6 महीने में अगर शेयर चार्ट को देखें तो शेयर की कीमत में इस अवधि में 1,548.72 प्रतिशत कि बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं , इस शेयर की कीमत 2 मई को 1.95 रुपये थी,जिससे इस अवधि में शेयर 30.20 रुपये की वृद्धि हुई। अगर किसी इन्वेस्टर्स ने एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये इन्वेस्ट किए होंगे तो उसे रिटर्न के तौर पर 1,648,000 रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ होगा। 

Party Cruisers के शेयर ने दिया तगड़ा रिटर्न
पार्टी क्रूजर के शेयर 1497 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा कंपनी के पिछले 3 महीनों के शेयर ने इन्वेस्टर्स को 263 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक हफ्ते इस शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को 26 प्रतिशत से अधिक  रिटर्न दिया है।  

1 लाख रुपये 3 महीने में बने 3 लाख
बॉम्बे मैट्रिक्स सप्लाई चेन (bombay metrics supply chain) शेयर ने भी अपने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है। इस कंपनी के पिछले एक साल के शेयर की बात करें तो इसने इन्वेस्टर्स को 1385 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं,इसने अपने इन्वेस्टर्स को पिछले 3 महीनों में 1 लाख रुपये के इन्वेस्ट पर 3 लाख रुपये का रिटर्न दिया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts