spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Muzzafarnagar:एक तरफ हो रहा कन्या पूजन तो दूसरी तरफ चढ़ रही बलि.. तांत्रिक के झांसे में आकर मां-बाप ने ये बेटी के साथ क्या कर डाला

Muzzafarnagar : एक तरफ जहा पूरे विश्व में नवरात्रि का उत्सव जोरों शोरों से मनाया जा रहा है वहींं उसी बीच कुछ हैवान अपनी आयु लंबी और सेहत अच्छि करने के चक्कर में अपने ही फूल सी बच्ची की बलि चढ़ा देते हैं। पाखंडी की बातों में आकार अपनी एक महीने की दूध पिती बच्ची का जीवन अपने हाथों से खत्म कर दिया ।

क्या था पूरा मामला ?

मुजफ्फरनगर से एक रूह कंपाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की एक माँ ने अपनी ही एक महीने की दुधमुंही बच्ची को कैसे बली के रूप में मार डाला । पूरा देश इस समय जहां कन्या पूजन कर रहा है वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो तांत्रिकों के झांसे में आकर अपनी बेटी को ही मार दिया। गाँव वालों की शिकायत पर पुलिस जल्द से जल्द गाँव पहुंचकर माँ बाप दोनों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर देते हैं। बच्ची को मरने का कारण जब सामने आया तो सब ही एक पल के लिए शांत हो गए थे.

तांत्रिक के झांसे में आकार ली जान 

माँ का कहना था की जब से उसकी बेटी हुई है तब से उसकी तबीयत में उन्नीस बीस होने लगे थी। तांत्रिक पर जब वह लोग गए तो तांत्रिक का कहना था की ये बेटी उनके लिए अभिशाप है। माँ तांत्रिक के झांसे में पूरी तरह से आ गई थी । जहां कहीं लोग बेटी को वरदान मानते है वही ये खुदगर्ज माँ उसे अभिशाप माने लगी । तांत्रिक के कहने पर माता पिता ने अपनी बेटी की बली चढ़ा दी थी।

केस हुआ दर्ज

फिलहाल पुलिस ने मोहल्ले वालों की शिकायत और माँ की स्टेट्मेन्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाँव के जंगल के अलग अलग हिस्सों में छान बिन कर बेटी की बॉडी ढूँढने की कोशिश जारी है । पुलिस टीम ने आश्वासन दिया है की इस केस में सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

युवक ने कार के बोनट पर बैठकर सोसाइटी में मचाई सनसनी, जाने पूरा मामला

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts