spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

​​​​​​​Actress Namrata Malla: भोजपुरी के बाद साउथ में चलेगा नम्रता मल्ला का जादू, आइटम नंबर Green Tea से चढ़ेगा नशा

Namrata Malla Telugu Song Green Tea: भोजपुरी एक्ट्रेस और डांसर नम्रता मल्ला इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. नम्रता को उनके हॉट और सिजलिंग लुक के साथ-साथ कमाल के डांस मूव्स के लिए फैंस के बीच पसंद किया जाता है. नम्रता एक बेहतरीन बेली डांसर हैं और बेली डांस में उनका कोई जवाब नहीं है. उन्होंने अपने डांस से भोजपुरी गानों में भी आग लगा दी. हाल ही में नम्रता ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि, वह जल्द ही एक तेलुगु फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आएंगी। इस ऐलान के बाद से वह काफी चर्चा में हैं.

तेलुगू में चलेगा नम्रता का जलवा

नम्रता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने अपकमिंग तेलुगू सॉन्ग ‘ग्रीन टी’ का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी। इसमें नम्रता रेड कलर के डीप स्लिट आउटफिट में नजर आ रही हैं. बता दें कि ये गाना आइटम नंबर है, जिसमें नम्रता के जबरदस्त बेली मूव्स देखने को मिल सकेत हैं. इस फिल्म का नाम है साई करोड़पति.

बेहतरीन बेली डांसर हैं नम्रता मल्ला

बता दें कि नम्रता एक्ट्रेस तो हैं ही, लेकिन इसी के साथ वह बेहतरीन बेली डांसर भी हैं. उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है, जिसके जरिए वह लोगों को डांस की ट्रेडिंग भी देती हैं. सोशल मीडिया पर उनके खूब बेली डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं.

‘दो घूंट’ गाने में दिखी थीं नम्रता

नम्रता ने वैसे तो कई गानों में डांस किया है. लेकिन कुछ समय पहले वह खेसारी लाल यादव के साथ ‘दो घूंट’ गाने में नजर आई थी. इस गाने में खेसारी के साथ नम्रता की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई. गाने में नम्रता ने जबरदस्त डांस किया, जिसे लेकर वह खूब सुर्खियों में रहीं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts