spot_img
Monday, October 27, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Kangna Ranaut: विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर बोली थी कंगना, फैंस बोले ये क्या है दोगलापन

    Kangna Ranaut: कंगना राणावत लगातार चर्चा में बनी हुई है हाल ही में उनके साथ हुए थप्पड़ कांड को लेकर नया-नया अपडेट सामने आ रहा है। बता दें कि, एक्ट्रेस चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दिल्ली आने के लिए गई थी इस दौरान सीआईएसएफ महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मार Kangna Ranaut दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल होने लगा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी कंगना के सपोर्ट में उतरे। वही आप एक्ट्रेस का एक पोस्टर वायरल हो रहा है जब उन्होंने विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर टिप्पणी की थी। इसके बाद फैन एस एक्ट्रेस के दोगलेपन पर कमेंट कर रहे हैं।

    कंगन हो रही है ट्रॉल

    2022 में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने एक अवॉर्ड फंक्शन में क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था. विल की इस हरकत का कंगना समर्थन करती नजर आईं. विल ने मंच पर अपनी पत्नी पर मजाक में टिप्पणी करने पर क्रिस को थप्पड़ मार दिया था। विल को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने क्रिस को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद उन्होंने अकादमी में माफी भी मांगी।

    विल स्मिथ के सपोर्ट में कंगना

    विल स्मिथ से जुड़े इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. उनके समर्थन में कई लोगों ने बात की, जिनमें कंगना भी शामिल थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने पोस्ट किया कि अगर वह विल की जगह होतीं तो यही कदम उठातीं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “अगर कोई बेवकूफ मेरी मां या बहन की बीमारी का इस्तेमाल मूर्खों को हंसाने के लिए करेगा, तो मैं उसे @willsmith की तरह थप्पड़ मारूंगी…।”

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts