spot_img
Thursday, September 11, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kriti Senon Diwali Party Look: दिवाली की पार्टी में कुछ इस तरह सज धज कर निकली एक्ट्रेस, अनारकली सूट में ढा रही कहर

Kriti Senon Diwali Party Look: दिवाली से पहले बॉलीवुड में भी चमक-दमक शुरू हो गई है हाल ही में दिवाली पार्टी में कई ऐसे एक्टर और एक्ट्रेस ने अपने अपने लुक को ट्रेडिशनल अवतार दिया है वही एक्ट्रेस कृति सनों Kriti Senon ने भी अपने घर में दिवाली पार्टी Kriti Senon Diwali Party रखी थी और एक्ट्रेस ने शानदार अंदाज में एंट्री ली। 

अनारकली सूट में खिली कृति

बॉलीवुड में इन दिनों दिवाली पार्टी पहले से ही शुरू हो गई है आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना ने दिवाली पार्टी Diwali Party Look रखी थी उसके बाद प्रीति सेना ने अपने घर मुंबई में धमाकेदार पार्टी का आयोजन किया था अपने घर की पार्टी में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में सज धज कर अनारकली सूट में पहुंची।

एक्ट्रेस ने रखी शानदार पार्टी

तस्वीरों में तो आप देख रहे होंगे कि कृति सेनन अनारकली सूट में बेहद जच रही हैं एक्ट्रेस में दिवाली की पार्टी एकदम शानदार तरीके से रखें और अपने लुक को भी बेहद खास बनाया प्रीति ने इस मौके पर वेलवेट ग्रीन अनारकली सूट पहनकर अपने फ्रेंड्स को घायल कर दिया।

पहुंचे सभी सेलेब्स

अनारकली सूट में कृति सेनन बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लुक दे रही हैं वहीं अन्य सेलेब्स भी पार्टी में मौजूद थे जो एक से बढ़कर एक लुक में नजर आए यह तो थी बॉलीवुड की दिवाली पार्टी यहां सभी सेलेब्स दिवाली के 3, 4 दिन पहले से ही दिवाली की खुशियां एक दूसरे के साथ साझा करते नजर आए।

सूट पर एक्ट्रेस ने गोल्डन वर्क

इस हैवी एंब्रॉयडरी सूट पर एक्ट्रेस ने गोल्डन वर्क किया था और उन्होंने इस लुक में जूलरी के नाम पर सिर्फ ईयररिंग्स पहने थे. खुले बालों के साथ कृति ने इस लुक में न्यूड मेकअप किया था, कृति की स्माइली स्माइल ने एक्ट्रेस के इस लुक में चार चांद लगा दिए.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts