spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Salaar Collection Day 19: रुक-रुक कर आगे बढ़ रही है ‘सलार’ की गाड़ी, जल्द पार होगा 700 करोड़ का आंकड़ा

Salaar Box Office Collection: साउथ के सुपरस्टार प्रभास अपनी फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. वह अपनी हर फिल्म के लिए पूरी शिद्दत से काम करते हैं. हालांकि उनकी पिछले कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन सलार ने उनके डूबते हुए करियर को संवारने का काम किया है. प्रभास की सलार ने उनके खोए हुए स्टारडम को खोने से बचाया है. उनकी फिल्म लगातार थिएटर में कमाई किए जा रही है.

सलार की रफ्तार धीमी

सलार की रिलीज का आज 20वां दिन है. ऐसे में सभी को फिल्म के 19वें दिन के कलेक्शन का इंतजार है. सलार ने अपनी रिलीज के साथ ही ये ऐलान कर दिया था कि ये फिल्म किसी के सामने नहीं झुकेगी. लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया सलार की रफ्तार धीमी पड़ती चली गई. लेकिन धीमी रफ्तार के बाद भी सलार लगातार थिएटर में अपने पैर जमाए हुए और कम ही सही लेकिन हर दिन करोड़ों कमा रही है.

सलार का अब का कलेक्शन

सैकनिल्क की अपडेट के मुताबिक, इंडिया में प्रभास की सलार ने 19 दिन 2.24 करोड़ कमाकर टोटल कलेक्शन 397.80 करोड़ रुपए कर लिया है. वहीं दुनियाभर में जल्द ही सलार 700 करोड़ के पास पहुंच जाएगी. सलार अब प्रभास के अब तक के करियर की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है. हालांकि उम्मीद तो मेकर्स ने इस फिल्म से और भी ज्यादा की थी. फिल्म को देखने के बाद दर्शक सलार की तारीफ कर रहे हैं. उन्हें प्रभास का रफ एंड टफ स्टाइल काफी पसंद आ रहा है.

सलार और डंकी की टक्कर

वहीं दूसरी ओर प्रभास की सलार को शाहरुख खान की डंकी के साथ कम्पेयर किया जा रहा है. हालांकि सलार कमाई के मामले में डंकी से काफी आगे निकल गई है. सलार को दर्शक पैसा वसूल फिल्म मान रहे हैं. इससे पहले प्रभास आदिपुरुष में नजर आए थे. जो सिनेमाघरों में डिजास्टकर साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें दर्शकों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा था.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts