spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

महाकुंभ पर छाया वायरस का डर, HMPV Virus को लेकर UP सरकार अलर्ट

Mahakumbh HMPV Virus: कोरोना की तरह ही चीनी वायरस HMPV भारत में एंट्री कर चुका है। कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल व गुजरात में इसके केस मिल रहे हैं। इसके बाद अब सबसे ज्यादा खतरा प्रयागराज में महाकुंभ पर मंडरा रहा है, क्योंकि देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ यहां 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। यहां 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना भी जताई जा रही है।CM योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में कहा कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) हो या मौसमी बीमारियां इनसे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी DCM पलटी, कई लोग घायल

महाकुंभ की सुरक्षा पर खतरा

भीषण ठंड व शीतलहर के कारण सर्दी, खांसी, श्वांस से जुड़े मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी संभावित है।
5 दिन बाद महाकुंभ का आगाज हो रहा है। प्रयागराज में संगम किनारे महाकुंभ की पूरी तैयारी हो चुकी है। लेकिन इस बीच कोराना जैसे वायरस के फैलने की खबर से दुनिया भर में खलबली है। CM आवास में आयोजित बैठक में योगी ने कहा कि इस मेले में यदि इस तरह का वायरस एंट्री करता है तो कहीं न कहीं मुश्किलें बढ़ेंगी।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शीतलहर भी चल रही है ।

महाकुंभ पर्व पर छाया वायरस का डर

बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों की सुरक्षा के विशेष सतर्कता बरतने वाला है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, डॉक्टर अतुल गोयल के मुताब‍िक, एचएमपीवी वायरस नया नहीं है। यह वायरल भारत समेत दुनिया के सभी देशों में लंबे समय से सक्रिय रहा है। सामान्य न्यूमोनिया वायरस की सर्दियों में फैलने की अगर बात करें तो सर्दियों में इसके संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन भारत में इसका संक्रमण बढ़ने का कोई संकेत नहीं मिला है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने चीन से उड़ानों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है। कुंभ मेले के दौरान संभावित वायरस फैलने को लेकर साधु विशेष रूप से चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की जमीन को बताया ‘वक्फ’ की संपत्ति ,साध्वी ऋतम्भरा ने दिया मौलाना को जवाब

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts