spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    All Bottom Wear: नए फैशन में ट्रेंडिंग है बॉटम वियर, पहनने के बाद मिलेगा स्टाइलिश लुक

    All Bottom Wear: जिस तरह हर महिला की त्वचा और स्वभाव अलग होता है उसी तरह उसके शरीर का प्रकार भी अलग होता है। आमतौर पर हर महिला को अपनी बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर ही स्टाइल करना चाहिए, तभी उनका लुक निखर कर आता है। यूं तो हर आउटफिट All Bottom Wear अपने आप में अलग होता है लेकिन वह आपकी बॉडी पर फिट होगा या नहीं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी बॉडी टाइप क्या है।

    फैशन में ट्रेंडिंग है बॉटम वियर

    high rice pants

    हाई राइज पैंट

    जब नाशपाती के आकार के शरीर की बात आती है, तो हाई राइज पैंट पहनना एक अच्छा विचार है। आप इसके साथ क्रॉप टॉप पेयर कर सकती हैं या इसे पैंट सूट में भी सिलेक्ट किया जा सकता है। यह आपके तल को अधिक परिभाषित रूप देता है। आप अपने स्टाइल के हिसाब से बैंगी पैंट्स से लेकर बेल बॉटम्स आदि चुन सकती हैं। अगर आप नाशपाती के आकार की हैं तो लो वेस्ट जींस या लो वेस्ट पैंट आदि पहनने से बचें।

    lagens

    राइज लेगिंग्स

    नाशपाती के आकार वाली महिलाओं पर लेगिंग्स भी बहुत अच्छी लगती हैं। हालांकि इसे भी सेलेक्ट करते वक्त आप हाई राइज लेगिंग्स का ही ऑप्शन चुनें। इन लेगिंग्स को आप कैजुअल्स में टी-शर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं। वहीं, किसी खास मौके या फंक्शन में लेगिंग्स को शॉर्ट और लॉन्ग कुर्तियों के साथ पहना जा सकता है।

    pencli skurt

    पेंसिल स्कर्ट

    अगर आप क्लासी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो पेंसिल स्कर्ट या बॉडीकॉन आउटफिट पहनना भी एक अच्छा आईडिया है। इस तरह के बॉटम वियर आपकी लोअर बॉडी को बेहद खूबसूरती से परिभाषित करते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार लंबाई और रंग आदि का चयन कर सकते हैं। अगर आपकी बॉडी पीयर शेप की है तो आप पेंसिल स्कर्ट में सॉलिड कलर्स चुन सकती हैं। स्कर्ट में फ्रंट या बैक स्लिट आपको और भी स्टाइलिश बना देगा।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts