spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Beauty Tips: अंडरआर्म्स के कालेपन और पसीने की बदबू से हैं शर्मिंदा, तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय

Beauty Tips: महिलाएं तरह-तरह के आउटफिट पहनती हैं जिसमे की कई फुल स्लीव्स होते हैं तो कई कट स्लीव्स भी होते हैं फुल स्लीव्स में पसीना अधिक होने के कारण बदबू आती है ऐसे में हमें लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। वहीं अगर कट स्लीव्स की बात करें तो ऐसे में हमारे काले और भद्दे अंडरआर्म्स दिखने लग जाते हैं जिसकी वजह से हमें शर्मिंदा होना पड़ता है। कई बार ऐसा Beauty Tips होता है कि महिलाएं ब्लेड से शेविंग करती हैं ऐसे में स्किन काली पड़ जाती है। अगर आप भी अपने अंडर आर्म्स की बदबू और कालेपन से परेशान है तो नीचे कुछ घरेलू उपाय दिए गए हैं जिसे अपनाने के बाद आप इस समस्या से निजात पाएंगी।

बेसन पेस्ट – Besan Pest

अगर आपके अंडरआर्म्स भी काले हैं तो वहां बेसन का पेस्ट लगाएं। बेसन त्वचा के कालेपन को बहुत आसानी से दूर कर देता है। बेसन में 3 चम्मच दही और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस होममेड पैक को अंडरआर्म्स के नीचे लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में दो बार करें. कुछ ही दिनों में आपको साफ चमक नजर आने लगेगी।

बेकिंग सोडा – Baking Soda

एक चम्मच बेसन में एक चम्मच बेकिंग सोडा लें, इसमें दो चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को लगाएं और सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से त्वचा को साफ कर लें। इस प्रयोग को दो दिन का अन्तराल लेकर दोहरायें।

नींबू का रस – Lemon

नींबू एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो त्वचा की गंदगी को आसानी से साफ कर देता है। नहाने से पहले नींबू के टुकड़े से अंडरआर्म्स को रगड़ें और फिर मॉइस्चराइजर लगाएं। नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है जो अंडरआर्म्स के रंग को धीरे-धीरे हल्का कर देता है।

नींबू और चीनी का स्क्रब – Scrub

अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने में नींबू और चीनी का स्क्रब बहुत फायदेमंद होता है। स्क्रब करने से मृत त्वचा निकल जाती है और त्वचा पर जमी गंदगी भी निकल जाती है। ऐसे में नींबू और चीनी का स्क्रब बनाकर अंडरआर्म्स पर 15 मिनट तक स्क्रब करें और फिर साफ पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में दो बार करें. इस स्क्रब के इस्तेमाल से अंडरआर्म्स की त्वचा साफ हो जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts