spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

kabab Recipe: अपने घर पर इस तरह बनाएं चने के कबाब, घरवालें भी करेंगे जमकर तारीफ

kabab Recipe: हमारी मां हर रोज हमे खुश करने के लिए न जानें क्या-क्या करती हैं। ऐसे में हमे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए। क्योंकि हमारी मां हर दिन हमारी पसंद ना पसंद का अच्छी तरह से ख्याल रखती हैं। ऐसे में आपको भी कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे आपकी मां को स्पेशल फील हो। इसके लिए हम एक स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप अपनी मां को बनाकर खिला सकते हैं। आप चने का कबाब बना सकती हैं जो आपकी मां को बेहद पसंद आएगा। वैसे भी खाना-पीना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन आपने देखा होगा किसी खास अवसर पर घर में तरह तरह के पकवान बनते हैं। ऐसे में आप भी अगर अपनी मां का दिन खास बनाना चाहती हैं तो यह दिन की अच्छी शुरुआत होगी।

कबाब बनाने के लिए सामग्री (kabab Recipe)

250 gms काले चने
3-4 ब्राउन ब्रेड
1 प्याज, बारीक कटा हुआ
3-4 लहसुन
1/2 इंच टुकड़ा अदरक, कद्दूकस किया हुआ
2-3 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
धनिया, बारीक कटा हुआ
1 टी स्पून गरम मसाला
स्वादानुसार नमक
तलने के लिए तेल

यह भी पढ़ें : HOW TO BUY FRESH VEGETABLES AND FRUIT: अब आपके फल और सब्जियां नहीं होंगे खराब, ऐसे करें देखभाल

कबाब बनाने की विधि (kabab Recipe)

काले चने को कम से कम 5 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें।
चने के फूड प्रोसेसर में थोड़े से पानी के साथ पीस लें।
इसमें अब बची हुई सामग्री जैसे प्याज, हरी मिर्च, अदरक और मसाले डालें।
अब मिश्रण में मौजूद पानी को ब्राउन ब्रेड डालकर सोख लें।
मिश्रण को स्थिरता में लाने का एक बहुत बढ़िया तरीका है।
अब इसमें गरम मसाला डालें।
कबाब के मिश्रण को कुछ देर के लिए एक तरफ रख दें।
नॉनस्टिक तवे पर तेल गर्म करें।
मिश्रण से हाथ से कबाब बनाएं।
नॉनस्टिक तवे पर बहुत ही कम तेल का इस्तेमाल करते हुए दोनों तरफ से कबाब को रोस्ट करें।
पुदीने की चटनी के साथ सर्व करें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts