Latest Bareilly Jhumka: महिलाओं को सजना सवरना बहुत पसंद है बात अगर झुमको की हो तो महिलाएं अपने ड्रेस के साथ अपना पसंदीदा झुमका Latest Bareilly Jhumka मैच करते हैं। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन वेस्टर्न ड्रेस पहन रही है तो बरेली का यह लेटेस्ट झुमका जरूर ट्राई करें। झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में’ ये गाना आपने कई बार सुना और गुनगुनाया होगा. झुमका पर बना यह गाना भले ही कई साल पुराना हो, लेकिन झुमका देखते ही लोगों की जुबान पर सबसे पहले यही गाना आता है।
नीचे दिए गए हैं बरेली झुमके कलेक्शंस
मॉर्डन झुमका
साड़ी के बाद अब जींस और टॉप के साथ सूट, लहंगे, झुमके भी पहने जा रहे हैं। ईयरिंग्स का क्रेज इतना बढ़ गया है कि बॉलीवुड हसीनाएं भी अक्सर इन एथनिक ईयररिंग्स को पहने नजर आ जाती हैं।
एथनिक ईयररिंग्स
बदलते फैशन में लड़कियों को ये झुमके इस कदर पसंद आ रहे हैं कि उन्होंने जींस पर कुर्ती के साथ स्टाइलिश दुपट्टा और उसके साथ ये झुमके पहन लिए हैं। हालांकि वेस्टर्न ड्रेस पर एथनिक ईयररिंग्स का ये तड़का उनके लुक को सबसे अलग और इंप्रेसिव बना रहा है.
यह भी पढ़ें :-वेडिंग सीजन में ट्राई करें ये ट्रेंडी पायल के डिजाइंस, पैरों की तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
ब्लैक मेटल
आपने बहुत से रंग-बिरंगे बरेली के झुमके देखें हैं लेकिन ये ब्लैक मेटल वाला झुमका आपको बहुत पसंद आएगा इस तरह के डिजाइन में हजारों झुमके आपको मिल जाएंगे। अगर आप बरेली के झुमके को किसी ट्रेडिशनल ड्रेस के अलावा वेस्टर्न ड्रेस पर ट्राई करें तो अच्छा लुक मिलेगा।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें