spot_img
Wednesday, February 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Uttarakhand Travel Places: अगर आउट ऑफ बजट हो रहा है आपका ट्रिप, तो घूम आइए मिनी मालदीव

Uttarakhand Travel Places: हर कोई छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव जाना चाहता है। लेकिन जब बात खर्चों की आती है तो हर कोई अपने कदम पीछे खींच लेता है। लेकिन आप कम पैसों में भी मालदीव का मजा ले सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे? अगर आप कम पैसों में मालदीव Uttarakhand Travel Places घूमना चाहते हैं तो आपको उत्तराखंड पहुंचना होगा। यहां मालदीव जैसी बेहद खूबसूरत जगह है, जो टेहरी बांध पर स्थित है।

ऑउट ऑफ बजट हो रहा है मालदीव जाना...तो उत्तराखंड में मौजूद मिनी मालदीव सस्ते में घूम आइए

स्वीट हाउस

आपको बता दें कि इसे मिनी मालदीव के नाम से जाना जाता है। पानी में तैरता यह स्वीट हाउस अपनी खूबसूरती के लिए पूरे भारत में मशहूर है। यह तैरता हुआ घर बिल्कुल मालदीव में पानी के बीच बने स्वीट हाउस की तरह बनाया गया है। इसे फ्लोटिंग हाउस और इको रूम कहा जाता है। यकीन मानिए यह इतना खूबसूरत है कि इसके सामने आपको मालदीव की खूबसूरती भी फीकी लगेगी।

ऑउट ऑफ बजट हो रहा है मालदीव जाना...तो उत्तराखंड में मौजूद मिनी मालदीव सस्ते में घूम आइए

प्रकृति की खूबसूरती

यहां आप स्पेशल बोटिंग, पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग जैसी जल गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं। यहां आकर आप प्रकृति की खूबसूरती को करीब से देख सकते हैं। आप यहां हवाई, रेल या सड़क मार्ग से भी पहुंच सकते हैं। बता दें कि यहां का निकटतम हवाई अड्डा देहरादून है। आप देश के किसी भी हिस्से से देहरादून पहुंच कर टैक्सी कैब लेकर टेहरी बांध तक पहुंच सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts