spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Winter Skin Care Tips: सर्दियों में भी ग्लो करेगी स्किन, ऐसे इस्तेमाल करें टोमेटो फेसपैक

    Winter Skin Care Tips: सर्दियां शुरू हो चुकी है ऐसे में स्किन का ध्यान Winter Skin Care रखना बेहद जरूरी हो जाता है आप अपनी स्क्रीन का ध्यान रखने के लिए बाजार से ना जाने क्या-क्या प्रोडक्ट यूज करती हैं जबकि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए घर पर ही टोमेटो फेस पैक से आप अपनी स्किन का ध्यान रख सकती हैं तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं टोमेटो फेस Tomato Facepack पैक।

    ऐसे बनाएं टोमेटो फेसपैक

    इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में हल्दी, शहद और टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। आप चाहें तो इस पेस्ट में दही भी मिला सकते हैं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं, सूखने के बाद पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा में निखार आएगा।
    आप टमाटर का इस्तेमाल चंदन के फेस पैक में भी कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर में टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. ध्यान रहे कि यह पेस्ट ज्यादा गाढ़ा न हो। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें।
    टमाटर के गूदे को दो चम्मच शहद में मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इससे चेहरे पर मसाज करें, 10-15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
    इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच दही में टमाटर का रस और नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण से चेहरे की मसाज करें, सूखने के बाद आप पानी से धो सकते हैं।
    टमाटर के गूदे में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह त्वचा को चमक तो देता ही है साथ ही यह टैनिंग को भी रोकता है।
    मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का गूदा मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं, 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

    Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की  नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts