- विज्ञापन -
Home Sports Hardik Pandya का एक और वीडियो वायरल, अब मलिंगा को धक्का देते...

Hardik Pandya का एक और वीडियो वायरल, अब मलिंगा को धक्का देते दिखे!

178

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या अपने कारनामों की वजह से दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. वो जहां जाते हैं दर्शक उनकी हूटिंग करने लगते हैं. ज्यादा बैशिंग के बाद लग रहा था कि अब दर्शकों को थोड़ा कम कर देना चाहिए. किसी को इतना भी निशाने पर लेना ठीक नहीं है लेकिन अब उन्होंने फिर ऐसी हरकत कर दी है कि हर कोई कह रहा है कि हार्दिक के साथ ये सब सही हो रहा है. पहले मैच में रोहित शर्मा को बाउंड्री लाइन पर इधर उधर भगाने के लिए हार्दिक को दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा और उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई.

- विज्ञापन -

लगातार ट्रोल हो रहे हार्दिक पांड्या
उसके बाद दूसरे मैच में गलत फैसलों को लेकर वो ट्रोल हुए. धीमी बैटिंग करके पांड्या आलोचना का शिकार हुए लेकिन अब जो उन्होंने किया है वो कोई भी मुंबई इंडियंस का फैन बर्दाश्त नहीं करेगा. दरअसल अपने दम पर मुंबई को ट्रॉफी जिताने वाले यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच हैं.

हैदराबाद के खिलाफ जब मुंबई के गेंदबाजों ने ढाई सौ से ज्यादा रन खा लिए तो मलिंगा ने हार्दिक पांड्या को खूब डांट लगाई क्योंकि उन्होंने अपने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं किया. इस पर हार्दिक पांड्या गुस्सा हो गए. उन्हें मलिंगा की बात इतनी बुरी लगी कि जब टीम मैच हार गई तो मलिंगा हार्दिक पांड्या को गले लगाने पहुंचे लेकिन पांड्या ने उन्हें धक्का देकर खुद से दूर कर दिया.

हार्दिक का एक और वीडियो वायरल
पहले ये तस्वीरें बाहर नहीं आई लेकिन अब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखिए जरा. मलिंगा खेल की भावना को ऊपर रखते हुए हार्दिक से पहले हाथ मिलाते हैं और फिर उन्हें गले लगाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो मलिंगा को पहले धक्का देते हैं फिर खुद से दूर करते हैं. मलिंगा का चेहरा देखिए जरा. एकदम से उतर जाता है…वो सोच रहे होंगे कि मैं सचिन के साथ काम करता हूं. जहीर खान को रिप्लेस किया है. रोहित शर्मा के साथ खेले और फिर उनके साथ काम भी किया लेकिन उनमें कोई एटीट्यूड नहीं दिखा फिर इस बंदे में किस बात का एटीट्यूड है.

मलिंगा ने मुंबई इंडियंस को जिताई कई ट्रॉफी!
जब हार्दिक पांड्या मलिंगा की बेइज्जती कर रहे थे तब वो ये भूल रहे थे कि मलिंगा वो खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर मुंबई को चैंपियन बना चुके हैं. श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए चैंपियन गेंदबाज रह चुके हैं.

https://twitter.com/mohitttttt369/status/1773297431469240349?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1773297431469240349%7Ctwgr%5Eb0c683476249b5ea65ecab7410eb38852fa2a936%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fiplt20%2Fnews%2Fdid-hardik-pandya-push-lasith-malinga-after-defeat-against-sunrisers%2Farticleshow%2F108855692.cms

मलिंगा ने कई मौकों पर टीम को अपनी खतरनाक गेंदबाजी से चैंपियन बनाया है. आईपीएल से संन्यास लेने के बाद वह लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर काम किया है. हालांकि बीच में राजस्थान रॉयल्स के खेमे में चले गए थे, लेकिन 2024 में उनकी फिर से वापसी हुई है.

क्या हार्दिक पांड्या ने पार कर दी हद?
क्या अब हार्दिक पांड्या ने हद पार कर दी है. वो अपने सामने किसी को नहीं गिन रहे हैं. हार्दिक पांड्या के साथ ये पहली बार नहीं है. जब वो गुजरात के कप्तान थे तब उन्होंने भारत के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर गाली दे दी थी. जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी. और अब जब से वो मुंबई के कप्तान बने हैं. ऐसा लग रहा है कि वो अपने आप को सबसे बड़ा खिलाड़ी मानने लगे हैं. वो ना रोहित शर्मा को कुछ समझ रहे हैं और ना ही अपने किसी और सीनियर को गिन रहे हैं. आप ही बताइए अब हार्दिक पांड्या के साथ क्या होना चाहिए.

- विज्ञापन -