spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Smartphone: iphone13 पर मिल रहा सबसे बड़ा डिस्काउंट, नहीं खरीदेंगे कोई और फोन

Flipkart Big Billion Day Sale: 23 सितंबर से Flipkart Big Billion Day Sale शुरू होने वाली है। इस सेल में महंगे स्मार्टफोन भी बेहद सस्ते में ऑफर किए जाएंगे।ऐसे में अगर आप iPhone 13 लेने की सोच रहे हैं, तो ये सेल आपके लिए ही है। डिस्काउंट्स और बैंक ऑफर्स के साथ iPhone 13 को Big Billion Day Sale में आप 50 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं। 

Apple ने पिछले साल iphone 13 के 128GB RAM वाले वेरिएंट को 79,900 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया था। कंपनी ने iPhone 14 लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत को घटा कर 69,900 रुपये कर दिया था और अब इस सेल में बंपर डिस्काउंट्स के साथ 50 हजार रुपये से कम में भी आपका हो सकता है।

आईफोन 12 लें या आईफोन 13?
Flipkart Big Billion Day Sale में iphone 12 42,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट होगा। ऑफर्स के साथ 40 हजार रुपये में आपका हो जाएगा। डिजाइन के मामले में दोनों फोन लगभग एक जैसे ही है। दोनों फोन में कंपनी 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दे रही है। हालांकि, आईफोन 13 में दिया गया नॉच आईफोन 12 के मुकाबले 20% छोटा है।

आईफोन 13 में भी फोटोग्राफी के लिए सिनेमैटिक मोड के साथ 12MP का Dual Rear Camera सेटअप दिया गया है। iphone12 में कंपनी A14 बायोनिक चिपसेट दे रही है। जबकि iphone 13 में आपको आईफोन 15 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा। दोनों फोन में दी गई बैटरी भी एक जैसी है और  20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। तो आप खुद से डिसाइड कर सकते हैं कि कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts