spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Jio: अपने यूजर्स को jio fiber का तोहफा, दिवाली पर मिलेगा Double Festival Bonanza ऑफर, पढ़े पूरा प्लान

Jio: इस फेस्टिव सीजन में JIo  Fiber ने नया फेस्टिव ऑफर पेश किया है जिसका नाम है Double Festival Bonanza Offer 2022 । कंपनी के इस ऑफर का फायदा उठाकर यूजर्स सस्ते में इंटरनेट सर्विस ले सकते हैं। लेकिन कंपनी ने ये ऑफर एक लिमिटेड पीरियड के लिए लॉन्च किया है जो 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2022 के बीच मिलेगा।

क्या है ऑफर?

इस ऑफर के तहत जियो यूजर्स 6500 रुपये तक के बेनिफिट्स ले सकते हैं लेकिन ये बेनेफिट्स नए Jio Fiber कनेक्शन पर मिलेंगे। कंपनी ने सिर्फ दो प्लान्स के लिए ही ऑफर का ऐलान किया है।

कौन से हैं वो दो प्लान

नए प्लान के तहत जियो ने 599 रुपये और 899 रुपये का रिचार्ज प्लान दिया है लेकिन ध्यान रहे कि इस ऑफर का फायदा केवल उन यूजर्स को ही मिलेगा जो कम से कम 6 महीने के लिए सर्विस खरीदेंगे।

Double Festival Bonanza Offer 2022 क्या है?

जियो फाइबर के इस ऑफर में यूजर्स को 100 परसेंट वैल्यू बैक मिलेगी। साथ ही कंज्यूमर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी भी मिलेगी।

599 रुपये में यूजर्स को क्या क्या मिलेगा?

599 रुपये का प्लान करीब 6 महीने के लिए खरीदना होगा इस हिसाब से आपको 4,241 रुपये का पेमेंट करना होगा। इसमें 3594 रुपये प्लान के लिए और बाकी 647 रुपये GST लागू होगा। जो कंज्यूमर्स इस प्लान को लेते हैं उन्हे 4500 रुपये के वाउचर मिलेंगे।

•          AJio, रिलायंस डिजिटल और NetMeds के 1000 रुपये के वाउचर मिलेंगे

•          1500 रुपये का वाउचर Ixigo का मिलेगा

•          सभी कंज्यूमर्स को 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी

•          प्लान में 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा

•          14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस

•          550 से ज्यादा ऑन डिमांड चैनल्स का बेनिफिट मिलेगा

899 रुपये का प्लान

899 रुपये के इस को आप 6 महीने या 3 महीने के लिए खरीद सकते हैं। अगर आप 6 महीने के लिए खरीदते हैं तो 6,365 रुपये जिसमें 5,394 रुपये + 971 रुपये GST खर्च करने होंगे। पहले प्लान की तरह इसमें भी यूजर्स को 6500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा।

•          2000 रुपये का AJio कूपन

•          1000 रुपये का रिलायंस डिजिटल कूपन

•          500 रुपये का NetMeds कूपन मिलेगा

•          3000 रुपये का Ixigo का कूपन मिलगा

•          15 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

•          100Mbps की स्पीड से डेटा

•          14 OTT का सब्सक्रिप्शन

•          550 ऑन डिमांड चैनल्स मिलेंगे

और अगर इसी प्लान को आप 3 महीने के लिए लेते हैं तो 3,182 रुपये खर्च करने होंगे जिसमें आपके 2,697 रुपये प्लान के और 485 रुपये GST देना होगा। 3500 रुपये का कूपन बेनिफिट मिलेगा। हालांकि, इसमें कोई एडिशनल वैलिडिटी नहीं मिलेगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts