spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    MOTOROLA g42: यह smartphone मिलेगा ₹3000 डिस्काउंट पर, जल्दी करें ऑर्डर कहीं मौका न निकल जाए

    नई दिल्ली।एक समय था जब Motorola के स्मार्टफोन का हर कोई दीवना था लेकिन जैसे—जैसे vivo, oppo, samsung, Apple iPhone जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के स्मार्ट मोबाइलों ने मार्केट में कब्ज़ा किया ठीक वैसे ही यूजर्स Motorola स्मार्टफोन के प्रति कम आ​कर्षित होने लगे। हाल ही में अपनी मार्केट को एक बार फिर से मजबूत बनाने के लिए Motorola नए फीचर्स और सस्ते दामों पर स्मार्टफोन को ला रहा है। कुछ समय पहले ही Motorola ने G42 स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 
    आपको बता दे कि Motorola  के यूजर्स इस फोन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और आखिर में यह फोन मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है क्योंकि Motorola G42 पर सेल आ चुकी है और अपनी सेल में आपको ये स्मार्टफोन 3000 तक सस्ता मिल सकता है।

    SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको 1000 रूपए तक की तत्काल छूट

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो MOTOROLA g42 (4GB+64GB) पर कई भारतीय बैंक छूट भी दे रहे हैं जिसमें एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको 1000 रूपए तक की तत्काल छूट मिल सकती है। SBI Credit Card से पेमेंट करने पर 10% का डिस्काउंट मिल सकता है। साथ ही यह भी जानकारी निकलकर सामने आई है कि ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को खरीदने पर यूसर्ज को भारी फायदा मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, MOTOROLA g42 की MRP 16,999 रुपए है और आप इसे 17% डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपए में इस आप खरीद सकते हैं।

    Also Read: Google Pixel 6A के फीचर्स के बाद अब कीमत का भी खुलासा हो गया है

    Accessories की 6 महीने की वारंटी मिलेगी

    इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी अपनी यूसर्ज को 1 साल साल की वारंटी मिल रही है जबकि Accessories की 6 महीने की वारंटी मिलेगी। Motorola G42 के लुक की बात करें तो यह इसकी डिस्प्ले भी 6.47Inch की है। इस फोन में AMOLED Display पैनल दिया गया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ ये फोन आता है। लुक और डिजाइन आपका दिल जीत लेगा और के लिए यह स्मार्टफोन बेस्ट फोन साबित हो सकता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts