spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Oppo: मार्केट में DSLR खूबी वाले फोन की एंट्री, देखें कीमत और खूबियां

    Oppo: आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन होने तो आम बात हो गई है। देखा जाए तो एक से बढ़कर एक कंपनियां बाजार में कई खासियत लिए स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। हाल ही के दिनों में कंपनियां बेहतरीन कैमरा के साथ फोन मार्केट में उतार रही है इसकी वजह से लोग DSLR कैमरा को भूलते जा रहे हैं और जरूरत भी महसूस नहीं करते हैं। लेकिन ओप्पो आपके लिए जो नया फोन लेकर आया है उसके बारे में जानकारी…

    दरअसल OPPO ने मार्केट में Oppo reno 8  का अपडेटेड वर्जन Oppo reno 9 लॉन्च किया है, ये अपनी खासियत की वजह से चर्चा में बना हुआ है। बता दें कि Oppo reno 9 में आपको जो कैमरा मिलता है वो 50 मेगापिक्सल का है और ये 30 वॉट फास्ट चार्जिंग को सोपर्ट करता है। आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। क्योंकि इन दिनों फ्लिपकार्ट पर ऑफर चल रहे हैं। यहां इसकी कीमत 15,800 रुपये से शुरु है।

    Oppo Reno 9 की खासियत 

    •          कंपनी ने इस फोन में मीडियो टेक हेलो G35 चिपसेट दिया है।

    •          फेलश के साथ डयुल कैमरा सेटअप मिलता है।

    •          50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है।

    •          फोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्पले दी गई है।

    बता दें कि कंपनी ने Oppo reno 8 के इस अपडेटेड वर्जन में 5000 mah  की दमदार बैटरी दी है। ये बैटरी 33वॉच की SuperVOOC  की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts