spot_img
Tuesday, May 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Portable Mini Home Theater: घर को सिनेमाहाल बना देगा पुराना लैपटॉप,घर लेकर आएं बेहद सस्ती कीमत पर ये डिवाइस

Portable Mini Home Theater: इन दिनों बड़े पर्दे पर फिल्में और ओटोटी कंटेंट देखने का कल्चर बढ़ गया है लेकिन बड़ी स्क्रीन के लिए आपको मंहगी टीवी खरीदनी पड़ेगी जिसकी कीमत 1 लाख रुपये तक भी हो सकती है। लेकिन फिर भी आपको सिनेमाहाल जैसी स्क्रीन नहीं मिलती है और टीवी देखने को मजा किरकिरा हो सकता है। लेकिन आपको एक ऐसा जुगाड़ बताएंगे जिससे आप लैपटॉप को सिनेमाहाल की स्क्रीन बना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा नहीं सिर्फ 3,000 रुपये खर्च करने होंगे और इस एक डिवाइस को लैपटॉप से कनेक्ट करना होगा।

क्या है ये डिवाइस

दरअसल मार्केट में कई तरह के होम थियेटर प्रोजेक्टर आते हैं जिसे लैपटॉप से कनेक्ट करके बड़े पर्दे पर फिल्में देखी जा सकती है। इन प्रोजेक्टर की शुरुआती कीमत 3,134 रुपये है।

IBS UC 500 PROJECTOR, 400LM पोर्टेबल मिनी होम थिएटर

इस प्रोजेक्टर की कीमत 3,134 रुपये है जिसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। यहां पर 5परसेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। बता दें कि ये एक LED प्रोजेक्टर है जिसकी मैक्सिमम डिस्टेंस 15.5 फीट है, जबकि लैंप लाइफ 20000 घंटे की है। अच्छी बात ये है कि इसकी खरीद पर कैश ऑन डिलीवरी और 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी मिल रही है।

 XElectron S2 Miracast प्रोजेक्टर

ये एक LED प्रोजेक्टर है जिसकी मैक्सिमम प्रोजेक्शन डिस्टेंस 16 फीट है। इस प्रोजेक्टर की मैक्सिमम ब्राइटनेस 2600 lm है। खास बात ये है कि इस प्रोजेक्टर की खरीद पर एक साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी और 7 दिनों की रिप्लेसमेंट ऑफर मिल रहा है। कीमत की बात करें तो इसे आप फ्लिपकार्ट से 6,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts