spot_img
Monday, May 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बाजार में लॉन्च हुआ ये नया वॉटर प्यूरिफायर,  कीमत बेहद कम और हाई क्वालिटी फीचर्स

Urban Company Native M2 Ro: बाजार में वैसे तो कई वॉटर प्यूरिफायर आते हैं, इस कड़ी में हाल ही में सस्ते स्मार्ट वॉटर प्यूरिफायर पेश किया गया है। दरअसल, Urban Company ने दो वॉटर प्यूरिफायर लॉन्च किए हैं। इसका नाम है Native M2 । बता दें Native M2 RO कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। इसे खास मिनिम्लिस्टिक शेप में रखा गया है, जिससे ये देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। इसमें टच स्क्रीन है और ये बिजली से चलता है। Urban Company Native M2 में तीन मोड्स दिए गए हैं।

वॉटर आउटलेट दिया गया है

Urban Company Native M2 Ro में ब्लैक कलर वेरिएंट आता है। ये वॉटर प्यूरिफायर iOT बेस्ड है जो Urban Company के ऐप के साथ कनेक्ट हो जाता है। आप कहीं भी बैठकर फोन से इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसकी रियर टाइम इंफोर्मेंशन आपको मिलती है। इस आरओ में और बीच में वॉटर आउटलेट दिया गया है। इसी के साथ आपको एक गाइडिंग ब्लू लाइट भी मिलती है। Native M2 के साथ एक प्री फ़िल्टर दिया गया है जो मेन युनिट के बाहर लगाया जाता है।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

इसमें टोटल 6 फिल्टर्स दिए गए हैं

Urban Company Native M2 Ro में बॉटल या ग्लास रखने के लिए रिट्रैक्टेबल ट्रे दिया गया है। वन टैप में आप एक ग्लास और बॉटल फ़िल कर सकते हैं। इसमें 4-1 Water Health Booster Filter और UF Membrane दी गई है। इसमें टोटल 6 फिल्टर्स दिए गए हैं, इनमे प्री फ़िल्टर, प्री कार्बन फ़िल्टर, RO Membrane, अल्क्लाइन और मिनरल कार्ट्रिज, पोस्ट कार्बन फ़िल्टर और अल्ट्रा फिल्ट्रेशन मेंब्रेन दिए हैं।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts