spot_img
Friday, May 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Vu GloLed 43-Inch TV: मार्केट में धांसू साउंड और डिस्प्ले के साथ आया येSmart TV, जानिए सबकुछ

Vu GloLed 43-Inch TV: हर कोई चाहता है कि पतले डिजाइन और बड़ी स्क्रीन के स्मार्ट टीवी पर अपना मनपसंदीदा शो देखे। इस वजह से ज्यादातर लोगों की पसंद स्मार्ट टीवी बन चुका है। ऐसे में कई कंपनियां भी इसका लाभ ले रही है, ये किफायती स्मार्ट टीवी को बाजार में उतार रही है और अब इसमें एक और कम बजट के स्मार्ट टीवी सीरीज शामिल हो गई है।

आ गया है सस्ता स्मार्ट टीवी

बता दें कि इसी साल सितंबर में Vu ने Glo LED TV सीरीज को लॉन्च किया था, जिसमें कंपनी ने 50, 55 और 65 इंच का मॉडल शामिल किया था। अब इसी सीरीज में 43 इंच का वेरिएंट भी शामिल कर दिया गया है। Vu GloLed 43 Inch TV कीमत के मामले में भी काफी कम है।

Vu GloLed 43-Inch TV के स्पेसिफिकेशन

Vu Glo LED TV को 43 इंच के डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है।

टीवी स्क्रीन 4K रिजॉल्यूशन के साथ है।
स्मार्ट टीवी में एचडीआर10, 94 प्रतिशत कलर गैमेट और 400 निट्स ब्राइटनेस मिलती है।
डॉल्बी विजन एंबियंट लाइट सेंसर और MEMC भी दिया गया है।
Vu GloLed 43-Inch TV Features
43 इंच का ये स्मार्ट टीवी कई ओटीटी सपोर्ट के साथ आता हैव और गूगल टीवी पर चलता है।
गेमिंग के लिए टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) और वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) फीचर दिया गया है।

बात अगर टीवी के ऑडियो की करें तो ये टेलीविजन डीजे-क्लास बिल्ट-इन सबवूफर के साथ है। इस टीवी में आपको डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी ऑडियो के साथ 84W साउंड आउटपुट मिलता है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यूजर इसमें क्रिकेट का 100 परसेंट विजिबिलिटी और लाइव स्टेडियम जैसा फील कर सकेंगे।

Vu GloLed 43-Inch TV की कीमत

अगर इस डुअल-कोर GPU और क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस स्मार्ट टीवी की कीमत की बात करें तो 29,999 रुपये है। जिसे आप 27 नवंबर से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts