spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bhabhi viral video : देसी भाभी ने लाल साड़ी में रेलवे स्टेशन पर किया डांस आग की तरह फेल रहा वीडियो

    सोशल मीडिया(Social Media) पर आए दिन वीडियो वायरल(Video viral) होते रहते है कई अच्छे तो कई बुरे। ऐसे में ही आपने कई वीडियो देखी होगी जिसमे देसी भाभी (desi bhabhi) एक से बढ़कर एक गाने पर डांस करती हुई ठुमके मारते हुए नज़र आती है , पर आज ऐसा ही एक भाभी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप खुश हो जायेगे।

    वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि, भाभी लाल साड़ी में सिर पर पल्लू ढक कर ‘आपके आ जाने से’ गाने के म्यूजिक पर दबा के ठुमके मारती दिखाई दे रही है। भाभी बेपरवाह होकर रेलवे स्टेशन(Railway station)पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है। देसी भाभी गोविंदा(Govinda) की मूवी के गाने “आपके आ जाने से” पर मस्तमौला हुए डांस कर रही है। इस बीच भाभी के पीछे 2 लड़के खड़े है जिन्हे देखा जा सकते हैं कि वह भाभी के डांस स्टेप को कॉपी करते हुए नज़र आ रहे है। भाभी मुस्कुराते हुए बेझिजक कमर मटका रही है। 
    लोगो द्वारा ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है इस वीडियो को अभी तक 1.4 मिलियन लाइक और 11 हजार कॉमेंट प्राप्त हो चुके है एक यूजर्स लिखता है की पीछे खड़े 2 लडको को वजह से इतनी वीडियो फैमस हुई।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts