spot_img
Monday, October 7, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

लापता लेडीज फिल्म का up कनेक्शन, फिल्म की हिरोइन बुलंदशहरी अभिनेत्री नितांशी गोयल ने निभाया है फूल का किरदार

जाने माने सितारे आमिर खान की पत्नी किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का नया पता अब ऑस्कर है। ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में ‘लापता लेडीज़’ का चयन हुआ है। यह भारत की तीसरी फ़िल्म है, जिसका आस्कर के लिए आधिकारिक प्रविष्टि में चयन हुआ है। बुलंदशहर से मुंबई पहुंची नितांशी गोयल ने इस फ़िल्म में फूल का रोल किया है।

फूल मतलब नितांशी गोयल

लापता लेडीज फिल्म में हिरोइन का मुख्य किरदार निभाने वाली नितांशी मूल रूप से बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद कस्बे की निवासी है। यह नितांशी की पहली डेब्यू फिल्म थी, जिसमें उसने लीड रोल किया था और यह फिल्म ऑस्कर में पहुंच गई है। जाहिर है कि ये नितांशी और उसके परिवार ही नहीं बल्कि पूरे बुलंदशहर और यूपी वासियों के लिए गर्व की बात है।

आमिर खान की पत्नी ने किया है निर्देशन

आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी दो दुल्हनों की है, जो लंबा घूंघट किए रहती हैं और इसी वजह से ट्रेन में बदल जाती हैं और अलग-अलग जगहों पर पहुंच जाती हैं। इस फिल्म में एक दुल्हन फूल का किरदार नितांशी गोयल ने निभाया है। जो काफी संघर्ष के बाद अपने पति से फिल्म के आखिर में मिल पाती है।

आमिर खान से मुलाकात सपने जैसा-नितांशी

बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे सिकंदराबाद की रहने वाली नितांशी के लिए आमिर खान से मिलना और उनकी फिल्म में काम करना किसी सपने के पूरा होने जैसा था। एक इंटरव्यू में नितांशी ने बताया कि आमिर खान की फिल्म दंगल और थ्री इडियट देखने के बाद से ही उनसे मिलने का सपना था। इस फिल्म के लिए चयन होने के बाद मेरी उनसे मुलाकात हुई। यह मुलाकात एक सपने का पूरा होना था।

नितांशी का सिकंदराबाद से मुम्बई का सफरनामा

बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद के निवासी नितिन गोयल और राशि के घर जन्मी नितांशी गोयल अब मुम्बई में ही रह रही है। नितांशी सोशल मीडिया का भी जाना-माना चेहरा हैं। वह एक पॉपुलर इन्फ्लुएंसर हैं। उनकी उम्र मात्र 17 साल है। उसकी इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग 10 मिलियन से ज्यादा है। वह भारत की सबसे छोटी एक्ट्रेस हैं, जिसके 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

बालपन से ग्लैमर से रहा लगाव

नितांशी बचपन से ही ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी हैं, नितांशी ने अभिनय में अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में नौ साल की उम्र में की थी। धारावाहिक ‘मन में विश्वास है’ से उनके करियर की शुरुआत हुई।

ढेरों फिल्म सीरियल किए

उन्होंने ‘नागार्जुनः एक योद्धा’, ‘कर्मफल दाता शनि’, ‘इश्कबाज’, ‘डायन’, ‘पेशवा बाजीराव’, ‘थपकी- प्यार की’ और कई अन्य टीवी शोज में काम किया है। टीवी शोज के अलावा, नितांशी को ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘इंदु सरकार’, ‘हुड़दंग’ आदि फिल्मों में भी काम कर चुकी है। वेब सीरीज ‘इनसाइड एज 2’ में भी काम किया है।

अशोक कुमार
बुलंदशहर (यूपी)।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts