spot_img
Thursday, July 10, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Badaun: गांधी ग्राउंड की नुमाइश में लगी भीषण आग, 20 दुकानें जलकर राख, सिलेंडर फटने से मचे धमाके

Badaun fire: बदायूं के गांधी ग्राउंड में सोमवार सुबह नुमाइश के दौरान अचानक आग लगने से भारी हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में करीब 20 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दुकानों में रखे छोटे गैस सिलेंडरों के फटने से जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे मेला स्थल और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम करीब 15 मिनट में मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत कश्मीरी चौक साइड से हुई थी, जहां मेले की कई दुकानें लगी हुई थीं। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि मेले में मौजूद लोग दहशत में आ गए और भारी भगदड़ मच गई।

धमाकों के कारण आसपास के रिहायशी इलाकों में भी लोग घबरा गए। समय रहते दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं, वरना नुकसान और बड़ा हो सकता था। प्रशासनिक अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी, एसडीएम सदर मोहित सिंह, एसडीएम न्यायिक और फायर ब्रिगेड के सीएफओ ने हालात का जायजा लिया और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

इस घटना में दुकानदारों का काफी आर्थिक नुकसान हुआ है, क्योंकि आग ने पूरी दुकानों को चपेट में ले लिया था। मेले में कुल लगभग 70 दुकानें लगी हुई थीं, जिनमें से 20 दुकानों का पूरा सामान जल गया। राहत की बात यह रही कि इस बड़े हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोग भी आग बुझाने में Badaun दमकल कर्मियों का सहयोग करते नजर आए। फिलहाल Badaun प्रशासन आग की वजह की गहराई से जांच कर रहा है और प्रभावित दुकानदारों को मदद देने की योजना बनाई जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts