spot_img
Saturday, April 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bihar Board 12th Result 2025 जारी, टॉपरों की लिस्ट देखें… प्रिया जायसवाल ने साइंस में मारी बाजी, जानें अन्य टॉपर्स के नाम

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज 12वीं कक्षा के परिणाम 2025 जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्र अब अपना रिजल्ट interresult2025.com और interbiharboard.com पर चेक कर सकते हैं। इस बार तीनों स्ट्रीम – साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

साइंस स्ट्रीम में पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 अंकों के साथ टॉप किया है। आर्ट्स स्ट्रीम में वैशाली की अंकिता कुमारी और बक्सर के शाकिब शाह संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। कॉमर्स स्ट्रीम में रौशनी कुमारी ने 475 अंकों के साथ बाजी मारी।

साइंस स्ट्रीम टॉपर्स

🥇 प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) – 484 अंक
🥈 आकाश कुमार (अरवल) – 480 अंक
🥉 रवि कुमार (पटना) – 478 अंक

आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर्स

🥇 अंकिता कुमारी (वैशाली) – 473 अंक
🥇 शाकिब शाह (बक्सर) – 473 अंक
🥈 अनुष्का कुमारी (मुजफ्फरपुर) – 471 अंक
🥈 रोकैया फातिमा (बेगूसराय) – 471 अंक
🥉 आरती कुमारी – 470 अंक
🥉 सानिया कुमारी – 470 अंक
🥉 अंकित कुमार – 470 अंक

कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर्स

🥇 रौशनी कुमारी – 475 अंक
🥈 सृष्टि कुमारी – 471 अंक
🥈 निशांत राज – 471 अंक
🥉 निधि शर्मा – 470 अंक
🥉 अदिति सोनकर – 470 अंक
🎖 अंशू कुमारी – 469 अंक

टॉपर्स को मिलेगा शानदार इनाम

बिहार सरकार ने इस बार टॉपर्स के लिए नकद पुरस्कारों में बढ़ोतरी की है।
पहला स्थान: ₹2 लाख नकद + लैपटॉप + किंडल ई-रीडर
दूसरा स्थान: ₹1.5 लाख नकद + लैपटॉप
तीसरा स्थान: ₹1 लाख नकद + लैपटॉप
चौथे से दसवें स्थान: ₹30,000 नकद

Bihar Board 12th Result 2025 के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए जल्द ही एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां उन्हें प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। सरकार का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना और उच्च शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करना है।

छात्र अपने परिणाम Bihar Board 12th Result 2025 की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा और अन्य प्रमुख पोर्टलों पर भी देख सकते हैं।

Rana Sanga controversy: राणा सांगा और बाबर… इतिहास और राजनीति का टकराव

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts