सुमित विजयवर्गीय
कासगंज: वर्ष2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में देश भक्त चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। अब हत्याकांड मे गवाह रहे व्यक्ति द्वारा ही सोशल मीडिया के माध्यम से उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी है।जिस पर मृतक चंदन गुप्ता के भाई विवेक गुप्ता ने धमकी देनें वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाई को कोतवाली कासगंज मे तहरीर दे कार्यवाही की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़े: डीजीसी साधना मर्डर केसः बदायूं के 12 इंस्पेक्टर पर केस दर्ज।
चंदन गुप्ता शहर के नदरई गेट क्षेत्र के रहने वाले देश भक्त थे।शहर की शिवालय गली में उनका परिवार रहता है। उनकी मौत 26 जनवरी 2010 को तिरंगा यात्रा के दौरान गोली लगने से हुई। शहर के तहसील रोड पर उन्हें गोली मारी गई।मामले न तूल पकडा,पूरा शहर सुलग उठा था।मामले मे मुस्लिम समाज के नामजद आरोपी जेल भी भेजे गए। वही इस मामले की सुनवाई एटीएस- एनआईए कोर्ट द्वारा लखनऊ द्वारा की जा रही है।
हत्याक़ांड में वादी की तरफ से गवाह विशाल सिंह लखनऊ के NIA कोर्ट में अपनी गवाही से पलट गया था।जो कि काफी चर्चा में रहा।अब विशाल सिंह के द्वारा फेसबुक पर लाइव आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मृतक चंदन गुप्ता के भाई विवेक गुप्ता को जान से मारने और सम्पूर्ण परिवार समेटने की धमकी दी है।इस धमकी के बाद मृतक चंदन का परिवार डरा सहम हुआ है और अपनी जान का खतरा बता रहा है।मृतक चंदन के भाई विवेक ने धमकी देने वाले विशाल सिंह के खिलाफ कार्यवाई के लिए पुलिस को धमकी के वीडियों और तहरीर दी है।जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
-राजेश भारती,अपर पुलिस अधीक्षक