spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Election Result 2024 : पक्ष – विपक्ष के बीच कांटे की टक्कर..वोटों की गिनती हुई शुरू, जानें कौन मारेगा बाजी?

UP Upchunav Result 2024 : कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो चुकी है ।उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे पहले रिजल्ट कानपुर की सीसामऊ में घोषित किया जाएगा।ईवीएम को स्ट्रॉंग रूम से निकालकर 14 टेबल पर गिनती का काम किया जा रहा है। पोस्टल बैलेट और सेवा मतदाताओं के वोटों की गिनती के लिए अलग से दो टेबल लगाए गए हैं।

BJP और SP के बीच कड़ा मुकाबला

इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सुरेश अवस्थी और समाजवादी पार्टी (SP) के नसीम सोलंकी के बीच सीधी टक्कर है। राजनीतिक गलियारों में अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच हार-जीत का अंतर 3,000-4,000 वोटों का हो सकता है।

कम मतदान और बढ़ता सियासी रोमांच

सीसामऊ सीट पर इस बार कुल 49.06% मतदान हुआ है।  जो पिछले 12 सालों में सबसे कम है। इस वजह से दोनों दलों के बीच मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। मतगणना के 20 राउंड में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। सुबह 9 बजे तक शुरुआती रुझान आ सकते हैं जबकि अंतिम नतीजे दोपहर 1 से 2 बजे के बीच घोषित होने की संभावना है।

इसे भी पड़े: Amroha News: कारखाने में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान…क्षेत्र में मची अफरा-तफरी 

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, शहर में चर्चा गर्म

बवाल की आशंका को देखते हुए गल्ला मंडी क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रत्याशियों के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर जमा हो गए हैं। शहर के चौराहों, नुक्कड़ों और चाय की दुकानों पर लोगों के बीच इस चुनाव को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।

9 बजे तक पहला रुझान आ जाएगा। दोपहर एक से दो बजे के बीच रिजल्ट सामने आने की उम्मीद है।

यह भी पड़े: UP Upchunav Result 2024 :सपा के नसीम सोलंकी को मिली जीत, इतने वोटों से भाजपा को मिली हार 

सीसामऊ विधानभा  में

  • सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 67131
  • बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 53389
  •  13742 वोटो से आगे हैं SP ।

122489 मतों की गिनती  पूरी हो चुकी है।

मतगणना स्थल पर पहुंची SP उम्मीदवार नसीम सोलंकी, बोली “जीत हमारी तय है!”

 

इस पर भी नजर डालें: Election Result 2024 : गल्ला मंडी बना No-Vehicle Zone, नौबस्ता-हमीरपुर रोड पर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts