spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Ghaziabad News: “मेरे बेटे के साथ क्या किया, कहा है वो” यह कहते-कहते किया डॉक्टर पर वार..जानें पूरा मामला

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में स्थित 50 शैय्या अस्पताल में नियुक्त डॉक्टर शाहबाज खान पर एक महिला द्वारा हमला किया गया है। डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कर मामले में जांच के लिए तहरीर दी। फिलहाल अभियुक्ता को हिरासत में ले लिया गया है एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

जानें पूरा मामला

लोनी बॉर्डर क्षेत्र में स्थित 50 शैय्या अस्पताल में एक डॉाक्टर पर महिला हमला कर वहां से रफू-चक्कर हो जाती है। डॉाक्टर के शिकायत दर्ज करवने पर मामला सामने आया। पूरे क्षेत्र में इस खबर ने हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है की जब वे ड्यूटी पर थे तो उस दौरान एक महिला ने अचानक उन पर पीछे से आकर हमला कर दिया था। फिलहाल अभियुक्ता को हिरासत में ले लिया गया है।पुलिस का कहना है की कामिनी देवी ने डॉक्टर के साथ अवैध व्यवाहर किया गया।

यह भी पड़े: Greater Noida News: जेवर एयरपोर्ट पर आज नही होगी विमान टेस्टिंग…जानें पूरा मामला 

डॉक्टर का कहना

डॉक्टर का कहना है की महिला अपने परिजनों के साथ आई थी। वह अस्पताल के बाहर हला करने लगी। जब उसे मना किया गया तो भी वह चुप नही हुई। महिला ने पिछे गरदन से पकड़ा और कहने लगी की  “मेरे बेटे के साथ क्या किया, कहा है वो”। स्टाफ ने खूब चिलाया  कि ” वह डॉक्टर हैं” महिला ने उन्हें फिर छोड़ा और वहां से फरार हो गई। डॉक्टर के मुताबिक लोनी में सुरक्षा को लेकर काफी डर बना रहता है।

महिला पूलिस की गिरफत में  

पुलिस द्वारा तहरीर प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था। फिलहाल अभियुक्ता को हिरासत में ले लिया गया है एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

यह भी पड़े: Amroha News: डीजे पर गाना बदलने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट..जानें पूरा मामला

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts