Ghaziabad Cat Viral: अक्सर लोग कुत्ते को अपना सबसे ज्यादा भरोसेमंद पालतू जानवर मानते हैं, लेकिन एक ऐसी बिल्ली है जिसे हर कोई पालना चाहेगा। गाजियाबाद के एक परिवार ने घर में जैक नाम की बिल्ली पाल रखी है जो उनकी हर बात मानती है। अगर परिवार कभी बाहर घूमने जाता है और उनके लौटने पर जैक ही दरवाजा खोलता है, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
बिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, इंदिरापुरम निवासी बिट्टू और शबाना को बिल्ली पालने का बेहद शौक था। इसलिए उन्होंने एक बिल्ली का बच्चा घर लाकर उसका नाम जैक रखा। परिवार ने बताया कि जैक बहुत समझदार है और उनकी बहुत बात मानता है। वह पिछले 2 सालों से उनके साथ है। एक रात जब वे किसी फंक्शन से घर लौटे तो उनका बेटा सो चुका था। उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन वह नहीं उठा। इसके बाद जैक ने लटककर गेट खोला। जब वह बार-बार ऐसा करने लगा तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। अब जैक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग बिल्ली को खरीदने और पालने के ऑफर लेकर दंपत्ति के पास आ रहे हैं।
यति नरसिंहानंद के खिलाफ भड़काने के मामले में मोहम्मद जुबैर को राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट कही ये बात
‘बिल्ला पिछले दो साल से घर रह रहा’
बिट्टू चौहान ने बताया कि जब जैक कुछ दिन का था, तभी वह उसे बुलंदशहर से घर ले आए थे और तब से वह उसे अपने परिवार के सदस्य की तरह पाल रहे हैं। उनके घर में कई बिल्लियां हैं, जिनमें से कुछ उन्होंने अपने परिचितों को उपहार में दी हैं। बिल्ला पिछले दो साल से उनके घर में रह रहा है। उसका स्वभाव काफी मिलनसार है। जब उनकी बेटी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला तो लोग उसे खरीदने के लिए लाखों रुपये ऑफर कर रहे हैं। शबाना चौहान ने बताया कि जैक अब 3 साल का होने वाला है। वह शबाना से बहुत प्यार करता है और उसकी हर बात मानता भी है। जब भी वह बाहर जाती है तो बिल्ला काफी परेशान हो जाता है। बिल्ला बिल्कुल परिवार के सदस्य जैसा हो गया है। दंपती बिल्ली जैक के साथ काफी खुश हैं।