spot_img
Thursday, October 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

धोखे का दर्द या जुनूनी मोह? दो बहनों को गोली मार खुद को भी उड़ाया, प्रेम और रिश्ते का खौफनाक अंत

Gorakhpur firing incident: गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सिरफिरे युवक ने रिश्तों और मोहब्बत की सीमाएं लांघ दीं। दोपहर 1:35 बजे के आसपास हुई इस वारदात में आरोपी युवक ने पहले दो सगी बहनों को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर जान देने की कोशिश की। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मृतप्राय युवक युवतियों का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस को शक है कि मामला एकतरफा प्यार और असफल संबंध का है, जहां शादी तय हो जाने से नाराज होकर युवक ने यह सनसनीखेज कदम उठाया।

घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग, परिवार में कोहराम

Gorakhpur के सिविल लाइंस इलाके में रहने वाले अमन यादव कृषि विभाग में कनिष्ठ सहायक हैं। शुक्रवार को जब घर पर उनकी बहनें पूजा यादव (28) और नैंसी यादव (20) मौजूद थीं, तभी उनका दूर का मौसेरा भाई मनदीप यादव (निवासी आजमगढ़) अचानक घर में दाखिल हुआ। गुस्से से भरे मनदीप ने पहले छोटी बहन नैंसी को गोली मारी, फिर पूजा को निशाना बनाया और अंत में खुद को भी पेट में गोली मार ली। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

एकतरफा मोह ने ली खौफनाक शक्ल

Gorakhpur पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के अनुसार, आरोपी पहले भी इस घर आता-जाता रहा है और उसका संबंध इन बहनों से मौसी के परिवार के जरिए था। हाल ही में पूजा की कहीं और सगाई होने की खबर ने आरोपी को मानसिक रूप से तोड़ दिया। पुलिस को शक है कि आरोपी ने पहले से इस वारदात की योजना बनाई थी।

पड़ोसियों का कहना है कि मनदीप पिछले कुछ समय से विचलित और चुपचाप रहने लगा था, जो इस खतरनाक फैसले की ओर संकेत करता है।

रिश्तों पर लगा खून का दाग

पूरे मोहल्ले में इस वारदात के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। पूजा और नैंसी की हालत गंभीर है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। Gorakhpur पुलिस इसे प्रेम, धोखे और रिश्तों के टूटने से उपजी जुनूनी प्रतिक्रिया मान रही है, लेकिन सभी एंगल्स की जांच की जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts