spot_img
Thursday, June 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

सरकार फिर कराना चाह रही हिन्दू-मुसलमान-राकेश टिकैत

फूड-जेहाद के मुद्दे पर भाकियू प्रवक्ता का बड़ा बयान

मुजफ्फरनगर(यूपी)। अक्सर अपने बेबाक बयानों से सुर्खियों में रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि खाने पीने की वस्तुओं में थूक एवं मूत्र मिलाने (फूड जेहाद) की घटनाओं के सहारे सरकार फिर से हिन्दू-मुसलमान कराने की फिराक में है। तब ही इस तरह की घटनाओं को तूल दिया जा रहा है।

ये नया नहीं पहले से चल रहा

राकेश टिकैत ने कहा कि ऐसा नहीं है कि ये अभी हुआ है,ये सब पहले से ही था।  सरकार खुद ये सब करवाना चाह रही है। विकास पर तो वोट मिलने नहीं हैं, तो यही काम कर दो। जो गलत काम कर रहा है उस पर कार्यवाही हो। उन्होंने सवाल किया कि ऐसा करने वाला क्या ये काम करके वीडियो बनवाएगा ?  ये साजिश है। पड़ताल होगी तो सब निकलकर सामने आ जाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts