spot_img
Tuesday, February 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News: महिला बैंक मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अपार्टमेंट से सिगरेट और शराब की बोतलें बरामद

Kanpur News: युपी के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है की एक फ्लैट में महिला बैंक मैनेजर का सव बरामद हुआ है. सुत्रों के मुताबिक महिला वहां एकेली रहती थी। पुलिस ने फलैट से दर्जनों cigarette के पैकिट और शराब की बोतले बरामद की हैं।

जानें पूरा मामला

गूबा गार्डन के एक अपार्टमेंट में रहने वालीं मेघा नायक की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है की वह फर्रुखाबाद के आर्यावर्त बैंक में मैनेजर थी। उसके अपार्टमेंट से  शराब की बोतलें और सिगरेट के दर्जनों पैकेट बरामद हुए हैं। पड़ोसियों के मुताबिक वह अकेले रहती थी। प्रारंभिक जांच के मुताबिक हार्ट-अटैक के कारण मौत हुई है। आस पड़ोस के लोगोंं का कहना है की मानसिक तनाव से जुज रही थी मेघा। । पुलिस ने फलैट से दर्जनों cigarette के पैकिट और शराब की बोतले भी बरामद की हैं।

यह भी पड़े:Greater Noida News: Noida International Airport पर विमानों की लैंडिंग की टेस्टिंग होगी जल्द..DGCA भेजेगा डेटा 

क्या कारण था मानसिक तनाव का ?

सुत्रों के मुताबिक, मेघा का कोर्ट में डाइवोर्स केस चल रहा था। शिवदत्‍त जोकि उसका पति है , वह झांसी रेलवे में लोको पायलट पद पर था। रामजीलाल नायक ने मेघा के 3 दिन से कॉल न उठाने पर अपने रिशतेदार के उसे देकने भेजा. बार-बार बेल बजाने के बाद भी जब दरवाजा नही खुला तो उन्होनें अपार्टमेंट के सिक्‍योरिटी स्‍टाफ को बुलाया और डुप्‍लीकेट चाभी से दरवाजा खोलने को कहा।

यह भी पड़े: Ghaziabad News: कोहरे की चादर में लिपटा शहर, सर्दी के साथ बढ़ी मुश्किलें…AQI Level भी खतरे वाले स्तर पर 

कैसे हुई मौत ?

मेघा फलैट में होश औ आवाज खोए पड़ी हुई थी। अस्पताल में प्रारंभिक जांच के मुताबिक हार्ट-अटैक के कारण मेघा की मौत हुई है। सोसाइटी के लोगो का कहना है की  महिला कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रही थी। कल्‍याणपुर के इंस्‍पेक्‍टर ने बताया कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts