Kanpur News: मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले ज्वेलरी कारीगर ने कानपुर में एक बार फिर दो सराफा कारोबारियों को शिकार बनाया है। ज्वेलरी बनाने के नाम कारोबारियों के यहां से सोना ले जाने वाला कारीगर डेढ़ करोड़ का सोना लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी होने के बाद कारोबारियों ने फीलखाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाष शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
आरोपी चार साल से ज्वेलरी बनाने का कर रहा था काम
कनपुर की सिविल लाइंस फ्रेंड्स कॉलोनी एनक्लेव सोसाइटी निवासी शेख सरफराज अली ने बताया कि उनकी बिरहाना रोड पर रफ ज्वैलर्स नाम से दुकान है। उनकी दुकान पर पिछले चार साल से मजलिसपुर गांव के सागरपुर पश्चिम बंगाल निवासी मानस हेत कारीगर के तौर पर काम कर रहा था। उसने पास ही फीलखाना क्षेत्र में किराए पर कमरा ले रखा था। पांच दिसम्बर को मानस को 70.17 लाख रुपए कीमत का 891 ग्राम सोना ज्वेलरी बनाने के लिए दिया था। छह दिसम्बर को मानस हेत को ज्वैलदरी के लिए फोन किया मगर उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा था। कारोबारी अपने लोगों के साथ उसके घर पहुंचे मगर वो नहीं मिला।
महबूबा मुफ्ती की बेटी का विवादित बयान, बोली- हिंदुत्व नफरत का दर्शन है….,जानें पूरा मामला
दूसरी दुकान से भी 995 ग्राम लिया था सोना
कारोबारी के मुताबिक, वो मानस हेत के बारे में इलाके में पूछताछ कर ही रहे थे तभी उनकी मुलाकात अजय ज्वैलर्स के मालिक गौरव पाल से हुई। उन्होंने जानकारी दी कि मानस हेत ने ज्वेलरी बनाने के लिए उनकी दुकान से भी 995 ग्राम सोना लिया था। जिसकी कीमत 79.10 लाख रुपए है। फीलखाना इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई है। आसपास के सीसी टीवी कैमरे आदि देखे जा रहे हैं।
पहले भी सोना लेकर भाग चुके हैं पश्चिम बंगाल के कारीगर
- दिसम्बर 2022- मिदिनापुर बंगाल निवासी रिंटू मांझी सवा किलो सोना लेकर फरार हो गया था।
- दिसम्बर 2023- हुगली पश्चिम बंगाल निवासी प्रीतम मंडल 452 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया था।
- नवम्बर 2023- महाराष्ट्र निवासी सम्पत राव लवाटे, पत्नी संध्या और साले महेश मस्के के साथ कारोबारियों का बीस किलो सोना और 1.5 करोड़ नकद लेकर फरार हो गया था।
AP Dhillon ने मंच पर अपनी ‘बचपन की क्रश’ से मिले, गाना गाते-गाते लगाया गले