spot_img
Tuesday, February 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

विकास कार्यों की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई खिलवाड़, 15 प्रतिशत से नीचे दर वाले टेंडर होंगे रद्द

Kanpur News: विकास कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। अब ठेकेदार काम हासिल करने के लिए अनुमानित लागत से काफी कम दरों पर टेंडर नहीं डाल पाएंगे। महापौर की स्वीकृति के बाद नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने आदेश जारी किया है कि जो ठेकेदार 15 प्रतिशत से अधिक बिलो रेट पर टेंडर डालेंगे उनके टेंडर स्वतह ही निरस्त माने जाएंगे। नगर निगम अभियंत्रण विभाग ने इस आदेश की जानकारी सभी पंजीकृत ठेकेदारों को दे दी है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

40 फीसदी कम दरों पर ठेकेदार डाल देते हैं टेंडर

नगर निगम सड़क, नाली, खड़ंजा व अन्य विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी करके न्यूनतम दरों पर कार्य आवंटन करता है। ऐसे में काम पाने की होड़ और आपसी प्रतिद्वंदता में कई बार ठेकेदार 40 फीसदी तक कम दरों पर टेंडर डाल देते हैं। इससे उन्हें काम तो मिल जाता है, लेकिन गुणवत्ता चौपट हो जाती है। ठेकेदार काम पूरा करने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करते हैं, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। नगर निगम अधिकारियों के औचक निरीक्षण में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे थे। पार्षद भी 30 से 40 फीसदी कम दरों वाले टेंडर स्वीकृत करने का विरोध कर रहे थे।

Noida News: एनसीआर के दो शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक घायल

समान दरों के टेंडर पर लॉटरी से फैसला

बीती 6 सितंबर को कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव संख्या-93 के जरिये विकास कार्यों को गुणवत्तापरक ढंग से कराने के लिये 15 प्रतिशत से अधिक निम्न दरों पर प्राप्त निविदाएं निरस्त किये जाने की मांग की गई थी। महापौर ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी। इसी के बाद नगर आयुक्त ने आदेश जारी किया है। मुख्य अभियन्ता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने बताया कि यदि ठेकेदार 15 प्रतिशत नीचे की समान दर से टेंडर डालते हैं तो सर्वन्यून निविदा दाता का चयन लॉटरी के माध्यम से प्रतिभागी निविदादाताओं की उपस्थिति में किया जाएगा।

नोएडा में गैंगस्टर परिवार द्वारा धोखाधड़ी से शादी कराने का मामला, मुकदमा दर्ज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts