spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

kanpur News: कानपुर में बेखौफ घुम रहे चोर! मंदिर के गर्भगृह चुराया ये कीमती चीज, लाखों की लूट को दिया अंजाम

kanpur News: कानपुर में चोरों ने अपनी करतूतों से शहर में सनसनी मचा दी है। एक ओर जहां परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर के पवित्र गर्भगृह में चांदी की सजावट चुराने वाले आरोपी को मंदिर के कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया वहीं दूसरी ओर मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है लेकिन लगातार हो रही घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मंदिर की सजावट में लगी चांदी हुई चोरी

परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर के पद कार्यभारी अरुण भारती ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 12.25 बजे दोपहर में मंदिर के गर्भ गृह में सजावट में लगी चांदी की एक व्यक्ति ने चोरी कर ली। मंदिर के कर्मचारियों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसके पास से चांदी के दो टुकड़े बरामद हुए। उसके पास पेचकस, रिंच, पाना औजार भी बरामद हुए। अरुण भारती के अनुसार पिछले कई दिनों से मंदिर गर्भ गृह में चोरी हो रही थी। जिसमें करीब दो से ढाई किलो तक चांदी चोरी हो चुकी है। पूछताछ में चोरी करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम रुपेंद्र वर्मा निवासी शिवाला बताया।

यह भी पड़े: Kanpur Accident : रॉन्ग साइड ड्राइविंग बनी हादसों की बड़ी वजह, जिम्मेदारों की लापरवाही से बढ़ रही मौते 

इस संबंध में ग्वालटोली थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा के अनुसार आरोपी रुपेंद्र वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

मूलगंज थानाक्षेत्र के मिश्री बाजार निवासी मोहम्मद शादाब अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने मकान में ताला लगाकर सुबह 4.25 अपनी ससुराल विष्णुपुरी गया हुआ था। 7.10 बजे चाचा नफीस अहमद ने मकान के ताला खुले पड़े होने की जानकारी दी। वह लौटे और मकान के अंदर गए तो देखा की अलमारी खुली पड़ा थी और सारा सामान इधर-उधर फैला पड़ा था। चोर पत्नी के जेवर, हार, 8 सोने की अंगूठी, 3 जोड़ी चांदी की पायल, सोने का झुमका, कान की बाली, उनका पर्स और कपड़े, कंबल ले गये।

इस पर भी नजर डालें: Greater Noida News: तीन मजदूरों की मौत,डीएम ने गठित की जांच टीम, बिना NOC चल रही इंडस्ट्रीज पर अब होगी कार्रवाई

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts