spot_img
Wednesday, February 12, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

लॉ स्टूडेंट सुसाइड केस में आया बड़ा खुलासा, गर्लफ्रेंड को कोर्ट से राहत, क्या था मामला?

Noida Suicide Case: नोएडा के एमिटी में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे तपस (23) ने अचानक आत्महत्या कर ली। सेक्टर 99 की एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से गिरकर तपस की मौत हो गई। इस दौरान तपस कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने वहां गया था। इस मामले में जांच की जा रही है, इसी बीच पुलिस ने तपस की पूर्व गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने बताया कि तपस का अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ था, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आत्महत्या करने वाले लॉ स्टूडेंट की पूर्व गर्लफ्रेंड को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, कोर्ट में उसे जमानत मिल गई। जांच में पता चला है कि तपस का अपने दोस्त से झगड़ा हुआ था, क्योंकि उसने सुलह करने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि तपस के दोस्तों ने उसकी पूर्व गर्लफ्रेंड को सुलह करने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया। इस दलील पर कोर्ट ने कहा कि यह आत्महत्या के लिए उकसाने के बराबर नहीं है, जिसके साथ लड़की को जमानत दे दी गई।

प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने पहली बार पहुंची ये रशियन श्रद्धालु, देखें वीडियो

दोस्तों ने उसकी प्रेमिका को भी फोन करके बुलाया

तापस और उसकी पूर्व प्रेमिका दोनों एमिटी यूनिवर्सिटी में साथ पढ़ते थे। रिश्ता शुरू होने के कुछ समय बाद ही दोनों साथ रहने लगे थे। हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद लड़की ने रिश्ता खत्म करने का फैसला किया। तापस सुलह करना चाहता था, लेकिन लड़की ऐसा नहीं चाहती थी। इसी बीच शनिवार को तापस नोएडा सेक्टर 99 में अपने दोस्तों के पास चला गया। तापस के दोस्तों ने उसकी प्रेमिका को भी फोन करके बुलाया था, ताकि दोनों के बीच झगड़ा खत्म हो सके। वह पार्टी में आई, लेकिन उसने कहा कि वह तापस के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती। जांच में पता चला है कि इसी बात से परेशान होकर तापस ने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी।

क्या आपका भाग्य आपका साथ दे रहा है? नवम भाव और गुरु: आपकी सफलता की कुंजी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts