spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

शामली गन्ना क्रय केन्द्र पर किसानो ने जमकर किया हंगामा, लगाया ये बड़ा आरोप

Shamli News: शामली से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां गांव भैसवाल निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने थानाभवन शुगर मिल के गन्ना क्रय केन्द्र पर जमकर हंगामा किया। किसानों ने गन्ना क्रय केन्द्र पर तोल मशीन प्लेट नही लगने दी। उन्होने थानाभवन शुगर मिल को गन्ना देने से साफ इंकार करते हुए शामली शुगर मिल को गन्ना देने की बात कही है, तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि, आज बुधवार को भैंसवाल गांव में मौजुद थानाभवन शुगर मिल के गन्न क्रय केन्द्र पर मिल अधिकारी पहुंचे और उन्होने गन्ना तोल मशीन प्लेट को ठीक करने का काम शुरू किया। जिसकी जानकारी क्षेत्र के किसानों को हुई तो दर्जनों की संख्या में किसान वहां पहुंच गए और उन्होने जमकर हंगामा करते हुए मशीन को ठीक नही होने दिया। उन्होने कहा कि थानाभवन शुगर मिल किसानों का भुगतान समय से नही करती है और किसानों को मिल भी दूर पड़ता है।

किसानो ने क्या कहा?

किसाने ने आगे कहा कि, वह लंबे समय से शामली शुगर मिल को गन्ना देते आये है और आगे भी शामली शुगर मिल को ही गन्ना देगे। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रमेन्द्र, हरीश, कपिल, प्रदीप गोहरनी, सोनू शर्मा, उपेन्द्र, अक्षय कुमार, अनुज कुमार, अनुराग आदि मौजूद रहे।

Posters Wars: योगी के बयान पर सियासत गर्म, सपा ने दिया खास जवाब

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts