spot_img
Tuesday, December 10, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Shamli : पति-पत्नी के बीच विवाद में पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच जारी

Shamli : शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलौन में पति पत्नी के बीच हुए विवाद में गिरकर पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने व्यक्ति के शव (Shamli News) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घटनास्थल पर फोरेंसिक व डॉग स्क्वायर्ड टीम ने पहुंचकर जांच की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र (Shamli Police) के गांव लिलौन निवासी 45 वर्षीय अनित पुत्र अंगनपाल का उसकी पत्नी अन्नु के साथ पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार सवेरे भी दोनों के बीच हो रहे विवाद के बीच अनित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद पत्नी मौके से फरार हो गई।

पड़ोसियों ने अनित के शव को उसके घर में पडा देखा तो मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी श्याम सिंह, कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक व डॉग स्क्वायर्ड टीम को साथ लेकर घटनास्थल का बारीकी के साथ निरीक्षण किया गया।

पुलिस ने अनित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पति पत्नी के बीच काफी विवाद और हाथापाई हो रही थी, जिसके बाद अनित की मौत हो गई।

पुलिस ने सभी से पूछताछ करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अनित के दो बच्चे जिसमें 13 वर्षीय नमन और 9 वर्षीय सृष्टि है।

एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है कि मृतक का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

 

By Rahul Sharma

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts