spot_img
Friday, April 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, बोले- राज्य में दलित वर्ग के लोगों की हत्याएं…

Kanpur News: कानपुर की महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के सरसौल कस्बा में देर शाम अपनी जनता पार्टी द्वारा आयोजित संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी सरकार की नीतियों की आलोचना की। वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया और डॉ. बीआर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यकर्ताओं ने उनका 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।

‘राज्य में दलित वर्ग के लोगों की हत्याएं हो रही’

पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने यूपी के युवाओं को बेरोजगार बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में दलित वर्ग के लोगों की हत्याएं हो रही हैं, लेकिन सरकार मौन है। मौर्य ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार ने एलआईसी, बंदरगाह, एयरपोर्ट, एयर इंडिया और रेलवे स्टेशनों को अडानी अंबानी के हाथों में बेच दिया है। साथ ही उन्होंने किसानों की समस्याओं का भी जिक्र किया। आवारा जानवर, खाद की कमी और महंगाई से किसान परेशान हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार धार्मिक मुद्दों पर जनता को बांट रही है। कार्यक्रम में भगवती प्रसाद सागर, शादाब खान, दिलीप चौधरी, राम सिंह कुशवाहा, हरि सिंह , गौरव कुशवाहा, सुभाष चन्द्र लहरी और ब्रजेश प्रजापति समेत कई नेता मौजूद थे।

हे भगवान! चोर को पकड़ने निकली यूपी पुलिस, जज को ढूंढ लाई – रिपोर्ट में लिखा, ‘मैडम घर पर नहीं मिलीं’!

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts