spot_img
Wednesday, January 15, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

पुरुष दर्जी नहीं ले सकेगा महिला की नाप! महिला आयोग ने योगी सरकार को भेजा ये प्रस्ताव, मचा बवाल

UP Women Commission: यूपी में अगर दर्जी पुरुष है तो वह लड़कियों या महिलाओं का नाप नहीं ले पाएगा। उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने महिला सुरक्षा से जुड़े ऐसे सुझावों से जुड़ा एक प्रस्ताव योगी सरकार को भेजा है। अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है तो राज्य में पुरुष दर्जियों पर महिलाओं के कपड़ों का नाप लेने पर रोक लग जाएगी। आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव भेजा है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

महिला आयोग के नए प्रस्ताव में क्या कहा गया?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक प्रस्ताव पेश किया है। इसमें कहा गया है कि राज्य के जिम और योग केंद्रों में महिला प्रशिक्षकों की तैनाती की जाए। सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर लगाने का भी प्रस्ताव है। इसके अलावा स्कूल बस में या तो महिला शिक्षिका या महिला सुरक्षा गार्ड होनी चाहिए। इसके अलावा महिला बुटीक में महिला दर्जी के साथ-साथ सीसीटीवी भी होना चाहिए। कोचिंग सेंटर में महिलाओं के लिए सीसीटीवी और शौचालय भी होने चाहिए। महिलाओं के लिए सामान बेचने वाली दुकानों पर आने वाली महिलाओं की मदद के लिए महिला कर्मचारी नियुक्त करने का भी प्रस्ताव है।

Noida Crime : नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, 50 किलोग्राम गांजा बरामद

योगी सरकार को भेजे गए प्रस्ताव 

महिला आयोग की ओर से नए प्रस्ताव योगी सरकार को भेजे गए हैं। अब सरकार से मंजूरी का इंतजार है। बता दें कि महिला आयोग के इन सुझावों पर 28 अक्टूबर को लखनऊ में एक बैठक भी हुई थी। इसमें महिला आयोग की सदस्यों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चर्चा की थी। इसमें महिलाओं के लिए खास कपड़े और सामान बेचने वाली दुकानों पर ग्राहकों की सहायता के लिए महिला कर्मचारी रखने पर भी जोर दिया गया था।

भेजे गए प्रस्ताव में ये बड़े फैसले की मांग

  • जिम योग केंद्र में महिला ट्रेनर होनी चाहिए। ट्रेनर और महिला जिम का वेरिफिकेशन जरूर होना चाहिए।
  • जिम योग केंद्र में प्रवेश के समय अभ्यर्थी का आधार कार्ड/इलेक्शन कार्ड जैसे पहचान पत्र से वेरिफिकेशन होना चाहिए।
  • जिम या योग केंद्र में सीसीटीवी के साथ डीवीआर चालू होना चाहिए।
  • स्कूल-कॉलेज बस में महिला सुरक्षाकर्मी और महिला शिक्षिका का होना अनिवार्य है।
  • नाटक कला केंद्रों में महिला डांस टीचर और डीवीआर और सीसीटीवी का होना अनिवार्य है।
  • बुटीक सेंटरों में महिला दर्जी और कपड़ों का नाप लेने के लिए सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए। – कोचिंग सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे और वॉशरूम आदि होने चाहिए।
  • महिलाओं के कपड़े बेचने वाली दुकानों पर महिला कर्मचारियों का होना अनिवार्य है।

‘सपा को लोक-लाज नहीं….’,समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे CM योगी, कही ये बड़ी बात

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts