spot_img
Sunday, February 16, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

ESprinto Amery: मार्केट में लॉन्च हुआ कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस अमेरी इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कितनी है रेंज व क्या है कीमत?

ESprinto Amery Electric Scooter: समर सीज़न में कई टू-व्हीलर मेन्यूफेक्चरर कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने में लगी हुई है। एक ओर जहां जून महीने से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है बावजूद इसके कई कंपनियां बाजार में अपने नई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने में लगी हुई है। मार्केट में भारी डिमांड के चलते नई स्टार्टअप कंपनी ई-स्प्रिंटो (ESprinto Amery) ने अपना नया लेटेस्ट फीचर्स से लैस ESprinto Amery Electric Scooter लॉन्च किया है। इस स्कूटर के फीचर्स और लुक अन्य स्कूटरों से पूरी तरह अलग दिखाई देते हैं। तो चलिए जानते हैं इस स्कूटर की खूबियों के बारे में। इसकी शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है।

 

 

यह भी पढ़ें :- टीवीएस ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक राइडर 125 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया लॉन्च, जानिए धांसू फीचर्स व कीमत

 

 

ESprinto Amery के कैसे हैं फीचर्स?

हीरो, होंडा और ओला जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटरों से टक्कर लेने के मार्केट में पेश किए गए ई-स्प्रिंटों अमेरी के फीचर्स भी काफी एडवांस हैं। जिनमें एंटी थेफ्ट अलार्म, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 एमएम, डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक, डिजिटल डिस्प्ले, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट फंड माय व्हीकल, रिमोट कंट्रोल लॉक समेत कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

जानिए कितनी है इसकी रेंज?

ई-स्प्रिंटो के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात की जाए तो यह स्कूटर मात्र 6 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटे की स्पीड से दौड़ेगा। ​वहीं, इसकी टॉप स्पीड 65 किमी/घंटे है। एक बार चार्ज करने पर यह 4 घंटे का समय लेता है और इस दौरान यह 100 प्रतिशत् चार्ज हो जाता है। 60V 50AH लिथियम आयन NMC बैटरी दी गयी है। ESprinto Amery में 60V 50AH लिथियम आयन NMC बैटरी दी गई है जोकि सिंगल चार्जिंग में 140 किमी तक की दूरी तय करती है। साथ ही इसमें 1500 BLDC हब मोटर मौजूद है जो 3.3hp की पावर जेनरेट करता है।

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts