spot_img
Wednesday, February 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Audi A8: भारत में अगले साल दस्तक देगी ऑडी की बेहद लग्जरी ईवी कार, Mercedes-Benz EQS से होगा मुकाबला

Audi A8: भारतीय मार्केट में अगले साल 2024 तक लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी अपने इलेक्ट्रिक कार Audi A8 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को शानदार रेंज क्षमता के साथ लाया जाएगा और यह ऑडी का अब तक का सबसे पावरफुल मॉडल मानी जा रही है। गौरतलब है भारत में ऑडी कंपनी के कई शानदार और इलेक्ट्रिक मॉडल को बिक्री के लिए लाया गया है और हाई क्लास वर्ग इसके सभी मॉडल पर खासा प्यार लूटाता है। वहीं, ग्राहकों के लिए कई इलेक्ट्रिक मॉडल लाने के बावजूद कंपनी Audi A8 ईवी को बड़े स्तर पर लॉन्च करेगी और इसमें पहली कारों से अधिक लेटेस्ट फीचर्स लैस होंगे।

फुल चार्ज में 750 किलोमीटर तक की रेंज

साल 2024 में लॉन्च होने वाली इस लग्जरी कार को भी कंपनी ने ऑडी ग्रैंड स्फीयर (Audi grandsphere concept) कॉन्सेप्ट व्हीकल पर भी ही बनाया और जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था। बताया जा रहा है कि Audi A8 EV में 120 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया जाएगा जोकि सिंगल चार्जिंग में 750 किलोमीटर तक की रेंज देने में पूरी तरह सक्षम है।

Mercedes-Benz EQS से होगी Audi A8 EV की टक्कर

ऑडी कंपनी को इस कार से खासा उम्मीद है और इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज EQS (Mercedes-Benz EQS) से होगा जोकि लग्जरी कारों की बिक्री के मामले में भारतीय मार्केट में एक बहुत बड़ा नाम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को लॉन्च करने के बाद ऑडी अपने पोर्टफोलियों में बड़ा विस्तार कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कंपनी आने वाले 2 साल में कम से कम 20 इलेक्ट्रिक मॉडल को भारतीय मार्केट से लेकर ग्लोबल मार्केट तक लॉन्च करने की योजना बना रही है।

जनवरी-मार्च तिमाही में कुल 1,950 यूनिट्स सेल

अपने एक बयान में Audi ने बताया कि उसने जनवरी -मार्च तिमाही में कुल 1,950 यूनिट्स सेल की हैं जो पिछले साल बेची गई 862 यूनिट्स के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts