spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

‘दादा’ के जमाने का यह स्कूटर अब भी करता है राज, 108 km की रेंज और कीमत बस इतनी सी

Bajaj Chetak ev scooter: अपना बजाज, बजाज का चेतक मॉडल इसी टैग लाइन से बिकता था। आज भी इसका नया ईवी मॉडल न्यू जनरेशन में काफी लोकप्रिय है। इस नए स्कूटर में युवाओं को ध्यान में रखकर बेहद अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जाते हैं। स्कूटर में स्टाइलिश फ्रंट लुक मिलता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, यह स्कूटर 63 km/hr की टॉप स्पीड देता है।

पावरफुल 4200 W की मोटर और हाई स्पीड

Bajaj Chetak ev scooter में पावरफुल 4200 W की मोटर मिलती है, जो इसे बाजार में अपने सेगमेंट के अन्य स्कूटरों से अलग बनाती है। फिलहाल कंपनी अपने इस स्कूटर के तीन कलर ऑप्शन ऑफर कर रही है। इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसका आरामदायक हैंडलबार लॉन्ग रूप पर राइडर को थकने नहीं देता है।

तीन मॉडल और हाई ड्राइविंग रेंज

Bajaj Chetak एक बार फुल चार्ज होने पर 108 km तक की ड्राइविंग रेंज मिलता है। इसमें कम्फर्टेबल फुटपैग और सीट साइज दिया गया है। स्कूटर का बेस मॉडल 1.26 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। इसका टॉप मॉडल Chetak Premium Edition बेस से करीब 11 हजार रुपये महंगा 1.37 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है।

फास्ट चार्जर से महज 2 घंटे में चार्ज

बजाज के इस ईवी स्कूटर का वजन 133 kg है, जिससे घर की महिलाएं, छात्र और बुजुर्ग सभी सदस्य सड़क पर आसानी से इसे संभाल लेते हैं। यह स्कूटर केवल 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसकी बड़ी हेडलाइट इसे हाई क्लास लुक देती हैं। स्कूटर में फास्ट चार्जर का भी विकल्प है, यह फास्ट चार्ज से लगभग 2.75 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts