Citroen Berlingo launch in india: फ्रांस की धाकड़ कंपनी Citroen जल्द ही इंडिया में अपनी नई 7 seater car लॉन्च करने वाली है। फिलहाल बाजार में मौजूद Citroen c5 aircross पर कंपनी 3.50 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, इन दिनों बाजार में बड़ी फैमिली कारों की हाई डिमांड है। लोग ऐसी कार चाहते हैं जिन्हें सिटी में रोजाना आने-जाने में इस्तेमाल कर सकें और विकेंड पर इसी कार में फैमिली के साथ घूमने जाएं।
ये भी पढ़ें:320 km की ड्राइविंग रेंज, 13 लाख से कम कीमत, यह है Citroen की धाकड़ EV Car
कार में रियर पार्किंग सेंसर मिलता है और इसमें 360 डिग्री कैमरा
कंपनी अपनी नई कार Citroen Berlingo को इंडिया में लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। इस कार में रियर पार्किंग सेंसर मिलता है। इसमें 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। जानकारी के अनुसार यह नई कार अलग-अलग 4400 mm और 4750 mm लंबाई में ऑफर की जाएगी। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कार में न्यू जनरेशन के लिए अलॉय व्हील और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे।
ये भी पढ़ें:320 km की ड्राइविंग रेंज, 13 लाख से कम कीमत, यह है Citroen की धाकड़ EV Car
कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है
Citroen Berlingo में सिग्नेचर फ्रंट ग्रिल और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप्स और ऑटोमैटिक एसी दिया गया है। कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार 108 बीएचपी की पावर मिलती है। कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में हिल होल्ड असिस्ट और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। कार में पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग मिलता है।
ये भी पढ़ें:320 km की ड्राइविंग रेंज, 13 लाख से कम कीमत, यह है Citroen की धाकड़ EV Car