spot_img
Monday, July 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Citroën की नई कार पेश, शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत, एक बार जरूर करें ‘चेकआउट’

Citroën C3 Aircross: सिट्रोएन अपनी गाड़ियों में कुछ नया और डिफ्रेंट देने के लिए जाना जाता है। अब कंपनी अपनी हाई पावर कार सी 3 एयरक्रॉस का नया वर्जन लॉन्च किया है। फिलहाल ये ग्लोबल मार्केट में यूरोप में पेश किया गया है। उम्मीद है ये जल्द ही इंडिया में आएगा। फिलहाल भारत में मिलने वाली Citroën C3 Aircross  में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा

Citroën C3 Aircross  में 91hp और 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन या 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ तीन-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन मिलता है। बता दें इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन eC3 एयरक्रॉस इस साल के अंत तक आने वाला है। Europe Spec Citroen C3 Aircross ग्लोबल मार्केट में पेट्रोल और EV पावरट्रेन के साथ मिलेगा। जानकारी के अनुसार नई C3 एयरक्रॉस 4.39 मीटर लंबी है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

यह हाई पावर कार है

C3 Aircross  में जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगी। इसमें एलईडी हेडलाइट्स और हेड-अप डिस्प्ले का फीचर मिलेगा। इसमें रियर पार्किंग सेंसर के साथ 10.25 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग मिलेगी। इसके ईवी वर्जन में 136hp की पावर और 400km की रेंज मिलेगी। यह हाई पावर कार है, जिसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकर मिलता है। यह कार पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग मिलती है। ये कार चंद सेकंड में हाईस्पीड पकड़ लेती है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts