spot_img
Thursday, October 23, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Draiving Tips in Fogg: सर्दी के मौसम में फॉग लाइट कैसे करती है धुंध में काम, ड्राइव करते समय किन बातों का रखें ख्याल, जानें पूरी डिटेल

    Draiving Tips in Winter: देशभर में सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है और अब दिसंबर महीने में धुंध भी आनी शुरू हो गयी है। सर्दी के मौसम में कोहरे में गाड़ी ड्राइविंग करने में बड़ी परेशानी होती है। कई बार कोहरे के कारण हादसे भी हो जाते हैं, इसलिए ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आप भी ड्राइविंग करते है तो आपको कोहरे के मौसम में ड्राइविंग करते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। कोहरे के मौसम में गाड़ी ड्राइविंग करते समय आपकी कार में कुछ जरूरी चीज़ो का होना जरूरी है, जिसमें सबसे जरूरी चीज़ फॉग लाइट (Fogg Light) है। आज हम आपको फॉग लाइट के यूज के बारे में बताते हैं कि कैसे आप कोहरे के मौसम फॉग लाइट का यूज कर सकते हैं। 
     

    फॉग लाइट के साथ हेडलाइट भी जरूरी

    कोहरे के मौसम में ड्राइविंग करते समय आपकी कार की फॉग लाइट (Fogg Light) ऑन होनी जरूरी है, जिससे सामने आ रहे वाहन को आपकी गाड़ी दिखाई दे सकें। इसलिए ड्राइविंग करते समय अपनी गाड़ी की फॉग लाइट जरूर जलाकर रखें। आपको बता दें, फॉग लाइट के साथ आपको अपनी कार की हेडलाइट्स (Headlights) को भी जलाकर रखनी होगी। 

    फॉग लाइट है बहुत जरुरी

    कोहरे के मौसम में फॉग लाइट टू व्हीलर (Two-Vhilers) के साथ-साथ फोर व्हीलर के लिए भी बहुत जरूरी है। फॉग लाइट गाड़ी की हेडलाइट के साथ भी फिट होती है, जो पावरफुल होती है और कोहरे को हटा कर व्यू साफ करती है, जिससे ड्राइवर को आगे का रास्ता दिखाई डेटा है। फॉग लाइट के द्वारा आप कोहरे के मौसम में वाहन चलाना आसान हो जाता है।  

    कोहरा के कारण एक्सीडेंट का होता है खतरा

    सर्दी के मौसम में घना कोहरा कई बार एक्सीडेंट का कारण बन जाता है, क्योंकि उसमें आगे और पीछे का कुछ भी दिखाई नहीं देता है। घने कोहरे के कारण कई बार वाहनों में आमने सामने की टक्कर हो जाती है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं, फॉग लाइट (Fogg Light) के द्वारा आप हादसे से बच जाते हैं। 

    रेडियम स्टीकर

    आज के समय में ज्यादातर गाड़ियों में रेडियम स्टीकर (Radium Stickers) भी दिए होते हैं, जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर आप इसे अलग से लगवाना  चाहते हैं तो ये ज्यादा महंगा भी नहीं होता है। इन स्टिकर्स को आप अपनी गाड़ी की चारों तरफ लगा सकते हैं, जिससे धुंध और कोहरे में लाइट पड़ने पर आपका वाहन सामने वाले वाहन के ड्राइवर को दिखाई देगा और हादसा होने से बच जाएगा। 

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts