spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Honda Activa 6G: मात्र 8000 रुपये में अपने घर ले आइए Honda की ये शानदार स्कूट, फीचर्स हैं दमदार

Honda Activa 6G: बाइक हो या स्कूटर हर मौसम में इनकी अपनी अलग ही पहचान होती है और ऐसे में अगर बात करें Honda Motor Company (होंडा) की तो क्या ही कहने?  दरअसल, होंडा एक ऐसी कंपनी है जिसकी बाइक आम लोगों के बजट में होती है और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपनी पहुंच बनाती है। अगर आप भी कोई स्कूटर खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए Honda Activa (होंडा एक्टिवा) सबसे अच्छा ऑप्शन है जो आपको अब बहुत ही कम कीमत पर मिल रही है।
 
8000 रुपये की डाउन पेमेंट 

आपको बता दें कि होंडा की ये स्कूटर मात्र 8000 रुपये की डाउन पेमेंट में आप घर ला सकते है। इस स्कूटर पर कंपनी बहुत से ऑफर रही है जिनका आप लाभ उठा सकते है। आज हम बात कर रहे है होंडा की एक्टिवा 6जी की। इस मॉडल की शुरुआती कीमत 71,432 रुपये बताई जा रही है। वैसे इस स्कूटी की कीमत ऑन रोड 83,211 रुपये हो जाती है।

अगर आप होंडा एक्टिवा फाइनेंस प्लान के अंतर्गत खरीदते है तो आपको बैंक की तरफ से 75,211 रुपये तका लोन भी दिया जा रहा है।  फ़िलहाल इस स्कूटी को खरीदने के लिए आपको मात्र  8000 रुपये तक की डाउनपेमेंट करनी होगी। बाकि के पैसो को आप 2,416 रूपए किस्त की मासिक क़िस्त पर जमा कर सकते हैं। इस लोन को चुकाने के लिए आपको लगभग  3 साल तक का समय दिया जाएगा।

स्कूटर के फीचर्स

होंडा की इस स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस  एक्टिवा स्कूटर में 10951 सीसी  का इंजन दिया है, जो 7.79 पीस की पावर के साथ ही  8.79 NM का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। इसके इंजन के साथ आपको  5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा और स्कूटर की माइलेज को देखकर आपका भी इसे खरीदने का मन करेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts