spot_img
Tuesday, December 10, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hyundai पहली बार किसी कार में दे रही ये फीचर्स, कीमत 7 लाख से शुरू 27 की माइलेज

Hyundai CNG car: आजकल गाड़ियों में एक से एक बढ़कर एडवांस फीचर्स आ रहे हैं। इसी सेगमेंट में हुंडई ने अपनी कार में डैशकैम दिया है। यह फीचर विदेशों में आम है। इससे कहीं घूमने जाने की सूरत में आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा हादसा होने के केस में भी इसकी रिकॉर्डिंग काम आती है। अब हम बताते हैं कि हम किस कार की बात कर रहे हैं। दअरसल, हम बात कर रहे हैं धांसू कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Exter की।

कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दो ट्रांसमिशन

Hyundai Exter शुरुआती कीमत 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिल रही है। यह जबरदस्त कार 15 इंच के टायर साइज के साथ आती है। इसके टॉप मॉडल में हमें अलॉय व्हील और 360 डिग्री कैमरा मिलता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दो ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है। कार में वायरलेस चार्जर और 391 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

5 सीटर कार 27 की माइलेज

यह 5 सीटर कार है जिसमें स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह कार सीएनजी इंजन में भी आती है। सीएनजी का बेस मॉडल 8.43 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। सीएनजी पर यह 27 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देती है। कार में क्रूज कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। यह हाई स्पीड कार सड़क पर 150 kmph तक की टॉप स्पीड देती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts