spot_img
Thursday, March 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kia की नई SUV, 12 लाख कीमत; 20 की माइलेज और शानदार फीचर्स

Kia Seltos: इन दिनों बाजार में सस्ती एसयूवी गाड़ियां ज्यादा बिक रही हैं। इसी को देखते हुए साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Kia Seltos का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इसमें नए कलर के अलावा स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और इंटीरियर दिया गया है। इस कार में पेट्रोल और डीजल इंजन आता है। कार में सीएनजी और इलेक्ट्रिक का ऑप्शन नहीं है।

टॉप मॉडल 23.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है

Kia Seltos में 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया है, यह गियरबॉक्स हाई स्पीड के साथ जबरदस्त पावर बनाता है। कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार का बेस मॉडल 12.73 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 23.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क मिलता है। मार्केट में यह कार  Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara से टक्कर लेती है।

Kia Seltos में पेट्रोल के साथ 17 kmpl की माइलेज मिलती है

Kia Seltos में पेट्रोल के साथ 17 kmpl की माइलेज मिलती है। वहीं, कार का डीजल इंजन 20.7 kmpl तक की माइलेज निकाल लेता है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें 2 व्हील ड्राइव मिलता है, इस व्हील सिस्टम में कार के अगले दो टायरों तक पावर जाती है, जो पिछले दोनों टायरों को साथ लेकर आगे बढ़ता है। किआ मोटर्स की इस कार में 433 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। यह हाई स्पीड कार है।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts